टीवी मसाला

Akanksha Puri ने 35 वर्ष की उम्र में कराई एग फ्रीज सर्जरी, बुढ़ापे की दहलीज पर मां बनने के लिए उठाया कदम

Akanksha Puri Freeze Her Eggs Reveals In Post: टीवी सीरियल 'विघ्नहर्ता गणेश' से लेकर 'बिग बॉस ओटीटी 2' तक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली आकांक्षा पुरी हाल ही में चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने एग फ्रीजिंग सर्जरी कराई है, जिसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Akanksha Puri Freeze Her Eggs Reveals In Post: 'बिग बॉस ओटीटी 2' से लेकर 'विघ्नहर्ता गणेश' तक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। आकांक्षा पुरी को अपने बेबाक अंदाज के लिए खूब जाना जाता था। होली के वक्त वह अपनी टॉपलेस फोटो शेयर करने के लिए चर्चा में आ गई थीं। लेकिन हाल ही में आकांक्षा पुरी (Akanskha Puri) एक निजी कारण से चर्चा में आई हैं। दरअसल, आकांक्षा पुरी ने एग फ्रीजिंग सर्जरी कराई है और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है।

आकांक्षा पुरी ने कराई एगफ्रीजिंग सर्जरी

आकांक्षा पुरी (Akanskha Puri) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने ये सर्जरी कराई है और ये मदरहुड के लिए उनका पहला कदम है। आकांक्षा पुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हां मैंने कर लिया। मैंने अपने एग फ्रीज करा लिये हैं। मैंने मातृत्व की ओर ये अपना पहला कदम लिया है। ये मुश्किल और परेशानियों से हुआ था और मेरी अभी भी कुछ सर्जरी होनी बाकी है। लेकिन मैं इस खूबसूरत सफर को एंजॉय कर रही हूं और मैं खुश हूं कि मैंने ये खुद किया। मेरा सभी लड़कियों को संदेश है कि आप लोग उससे कहीं ज्यादा ताकतवर हो, जितना आप सोचते हो।"

Akanksha Puri's Instagram story.

बता दें कि आकांक्षा पुरी (Akanskha Puri) से पहले भी कई टीवी और बॉलीवुड हसीनाओं ने एग फ्रीजिंग सर्जरी कराई थी। इस लिस्ट में तनीषा मुखर्जी, मोना सिंह, नेहा पेंडसे, राखी सावंत, डायना हेडेन और रिद्धिमा पंडित जैसी हसीनाएं शामिल हैं। कुछ वक्त पहले मृणाल ठाकुर ने भी बताया था कि वह एग फ्रीजिंग सर्जरी के बारे में सोच रही हैं। इससे इतर आकांक्षा पुरी की बात करें तो वह बीते साल 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जाद हदीद को किस करने के लिए चर्चा में आ गई थीं।

End Of Feed