टीवी मसाला

Anupamaa के सेट पर मनाया गया Rupali Ganguly का जन्मदिन, मेकर्स ने लगाई केक की लाइनें

Rupali Ganguly Birthday Celebration: 5 अप्रैल को टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया था। ऐसे में सीरियल 'अनुपमा' के सेट रूपाली के जन्मदिन सेलिब्रेशन की वीडियो सामने आई है जिसमें राजन शाही भी मौजूद हैं। सभी का ध्यान वीडियो में देखे जा रहे केक की लाइन ने खींचा।

FollowGoogleNewsIcon

Rupali Ganguly Birthday Celebration: टीवी दुनिया की टॉप एक्ट्रेस में से एक रूपाली गांगुली अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते 5 अप्रैल के दिन एक्ट्रेस ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया। कई टीवी सेलेब्स ने एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई देते हुए खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रूपाली गांगुली का जन्मदिन सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर मनाया जा रहा है। वीडियो का ध्यान केक ने भेजा जो टेबल पर बहुत सारे रखे हुए थे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।

Anupamaa Rupali Ganguly

सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) के सेट से सामने आई वीडियो में सभी स्टार कास्ट मिलकर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस जश्न में क्रू मेंबर के साथ-साथ प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) भी पहुंचे। केक का पहला निवाला रूपाली गांगुली ने राजन को खिलाया। वहीं बाकी सदस्य भी रूपाली का मुंह केक से भर देते हैं। टेबल पर सजे बहुत सारे केक देख कर रूपाली खुशी के साथ-साथ इमोशनल भी हो जाती हैं। इसी के साथ रूपाली सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद करती हैं और खुद ही केक बाटने लग जाती दिखाई दीं। बता दें रूपाली का जन्म साल 1977 में मुंबई में हुआ था।

रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' की बात करें तो कहानी में सच सामने आएगा की मोहित का असली नाम आर्यन है जो ख्याति कोठारी का बेटा है। वहीं जल्द ही कोठारी परिवार और राघव के कनेक्शन से पर्दा उठेगा। आज के एपिसोड में राही मोहित की काली करतूतों का भांडा फोड़ेगी। अनु की रसोई में राघव अनुपमा को बताएगा कि शायद उसकी पत्नी इस दुनिया में जिंदा है क्यूंकी उसका कभी मर्डर हुआ ही नहीं था। राघव कोठारी परिवार का जमाई है यानी वसुंधरा की बेटी का पति।

End Of Feed