टीवी मसाला

BALH 4: टीआरपी डूबते ही चैनल ने चलाई एकता कपूर के शो पर कैंची, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

Bade Ache Lagte Hain Naya Season To Off Air Soon: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' पर जल्द ही ताला लगने वाला है। शो की टीआरपी लाख कोशिशों के बाद भी उठने का नाम नहीं ले रही है। वहीं सितंबर में इसका आखिरी एपिसोड रिलीज होगा।
bade ache lagte hain naya season off air

फोटो क्रेडिट- सोनी टीवी

Bade Ache Lagte Hain Naya Season To Off Air Soon: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा ने 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के साथ लोगों का दिल जीतने की पूरी-पूरी कोशिश की। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे महाट्विस्ट भी आए, जो दर्शकों को हैरान कर दें। लेकिन इन सबके बाद भी "बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' टीवी पर अपना कमाल दिखा पाने में नाकाम साबित हुआ। जहां पहले 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' को लेकर खबर आई थी कि मेकर्स इसे बंद न करके इसमें लीप ला रहे हैं तो वहीं अब इस बात पर मुहर लग चुकी है कि शो पर जल्द ही ताला लगने वाला है। यहां तक कि 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के आखिरी एपिसोड की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।

एकता कपूर के 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) को लेकर गॉसिप टीवी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि सोनी टीवी का बड़े अच्छे लगते हैं अगले महीने बंद होने वाला है, इस बात की पुष्टि हो चुकी है। शो का आखिरी एपिसोड 19 सितंबर को रिलीज होगा।" हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो की शुरुआत 16 जून को हुई थी, लेकिन 3 महीने में ही इसे बंद करने की नौबत आ चुकी है। वहीं 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' के बंद होने की खबर पर फैंस भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "लेकिन ऐसा क्यों? ये शो सच में अच्छा है।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "भारतीय दर्शकों की मानसिकता सिर्फ अनुपमा देखने की है, वे अच्छे सीरियल्स के लायक नहीं हैं।"

कहां हुई मेकर्स से चूक

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Ache Lagte Hain Naya Season) में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री देखने लायक रही। लेकिन कहीं न कहीं लोग इसकी कहानी से खुद को जोड़ने में नाकाम साबित हुए। सीरियल में अचानक ही ट्विस्ट आया, जिसमें ऋषभ बतौर विलेन सामने आया। वहीं इसके कुछ वक्त बाद ही शो में लीप आ गया, जिससे 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' की कहानी और उलझ गई। दर्शकों का मानना है कि भाग्यश्री और ऋषभ की प्रेम कहानी बेहतरीन तरीके से दिखाई जा सकती थी, जिसमें मेकर्स चूक गए।

बता दें कि "बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Ache Lagte Hain) सीजन 1 और सीजन 2 ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। जहां सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर ने मुख्य भूमिका अदा की थी तो वहीं सीजन 2 और 3 में नकुल मेहता और दिशा परमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यूं तो सीजन 4 को लेकर भी लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा थी, लेकिन इसकी टीआरपी देखकर कहा जा सकता है कि 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' दर्शकों को खासा पसंद नहीं आया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited