टीवी मसाला

'फरहाना मेरी है...'- Bigg Boss 19 कैप्टेंसी टास्क में जोर-जोर से चीखने लगे बसीर अली, जमीन पर गिरीं नतालिया

Bigg Boss 19 Contestants Fight For Captaincy: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' का हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स कैप्टेंसी के लिए एक-दूजे से लड़ते नजर आए। खास बात तो यह है कि टास्क के बीच ही बसीर अली जोर-जोर से चिल्लाकर बोले कि फरहाना मेरी है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Contestants Fight For Captaincy: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सलमान खान के "बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स भी अपने-अपने अंदाज से दर्शकों का फुल मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं। 'बिग बॉस 19' में आज कैप्टेंसी टास्क होने वाला है, जिसके लिए पहले तो सभी कंटेस्टेंट्स में रेस हुई थी। इस रेस के बीच मृदुल तिवारी को धक्का लग गिया और जमीन पर गिरने की वजह से वह चोटिल हो गए। वहीं अब 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की कैप्टेंसी टास्क से जुड़ा एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि कुछ कंटेस्टेंट्स गार्डन एरिया में बने स्टूल पर बैठे थे। वहीं बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से कहा कि किसकी कैप्टेंसी की पतंग आज जमीन पर गिर जाती है, ये हम देखेंगे। वीडियो में नजर आया कि स्टूल्स नीली और गुलाबी रस्सी से बंधे हुए थे। वहीं कैप्टेंसी के दावेदार कंटेस्टेंट्स को स्टूल के नीचे से अपनी-अपनी डोर खींचनी थी। वीडियो में दिखाया गया कि अभिषेक बजाज और बसीर अली, फरहाना भट्ट के स्टूल के पीछे लग जाते हैं। इसी बीच बसीर जोर-जोर से चिल्लाते हैं 'फरहाना मेरी है बजाज, मेरी ही रहेगी।'

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में आगे दिखाया गया कि बसीर अली, अशनूर कौर के पीछे लग जाते हैं, जिसपर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस कहती हैं कि बसीर तुम्हारी वजह से मुझे तकलीफ हो रही है। लेकिन बसीर अली नहीं रुकते। वहीं दूसरी ओर इस टास्क के बीच नतालिया भी अपने स्टूल से जमीन पर गिर गईं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टन की गद्दी पर आखिर कौन विराजता है।

End Of Feed