टीवी मसाला

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच हुई जमकर बहस, दोस्ती के बीच खड़ी हुई दीवार

Bigg Boss 19 Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है जिसमें तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद की बहस हो रही है। इन दोनों दोस्तों के बीच अब दीवार खड़ी होती दिख रही है लेकिन तान्या और कुनिका में किस चीज को लेकर बहस हुई जानिए इस रिपोर्ट में।
Bigg Boss 19 Promo

Image Source: Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Promo: घर-घर मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का आगाज हो चुका है। आए दिन शो में कंटेस्टेंट्स के बीच कलेश होते रहते हैं जिसे देख जनता इन्जॉय करती है। जैसा की आप सभी को मालूम है कि घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है जो ट्रॉफी जीतने की रेस में दौड़ेंगे। इस बीच मेकर्स ने आज के एपिसोड में होने वाले तमाशे की झलक दिखाई। 'बिग बॉस 19' के घर में एक दूजे की अच्छी दोस्त नजर आ रही तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच झगड़ा होगा।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो कि शुरुआत तान्या मित्तल (Tanya Mittal) से होगी जो कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) से नाराज है क्यूंकी एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट को घासलेट बोला। ऐसे में तान्या बोलती हुई नजर आई कि मैं आपसे इतना प्यार करती हूं कि घरवालों से गाली खा रही हूं। ये सुनकर कुनिका तान्या को अड़ियल टट्टू कह देती हैं। सिर्फ यही नहीं कुनिका तान्या को ऑप्शन देती हैं कि वो उनसे दूर रहे। इस दौरान तान्या के चेहरे का रंग उड़ता हुआ नजर आया। तान्या इस बात से ज्यादा नाराज होगी क्यूंकी कुनिका को लगता है वो हर बार सही हैं। कुनिका को कोई गलती बताए तो वो मुंह बना लेती हैं।

प्रोमो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि कुछ दिनों पहले बना तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद का ग्रुप टूट जाएगा जिनके खिलाफ पूरा घर एक जुट है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या तान्या कुनिका संग अपनी दोस्ती खत्म करेंगी या नहीं। इसी के साथ दूसरे हफ्ते शो से एलिमिनेट होने के लिए मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक नॉमिनेटेड हैं। वहीं आज बसीर अली कैप्टन बन घर की भगडोर संभालेंगे। इस दौरान मृदुल तिवारी को चोट लग जाएगी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited