टीवी मसाला

हिमाचल प्रदेश की बाढ़ में फंसे रुबीना दिलैक के माता-पिता और बेटियां, दर्द बयां कर बोलीं- हर पल चिंता रहती है...

Rubina Dilaik On Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। इस बात पर अब रुबीना दिलैक ने वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनका परिवार, बेटियां और दादी हिमाचल की बाढ़ में फार्म हाउस पर फंसे हुए हैं। न ही बिजली है और न ही कोई पानी मिल पवा रहा है।
rubina dilaik on daughters

फोटो क्रेडिट- रुबीना दिलैक इंस्टाग्राम

Rubina Dilaik On Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। जहां पंजाब में बाढ़ से बहुत से गांव तबाह हो गए तो वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बाढ़ के कारण बहुत से लोग बेघर हो गए और भू-स्खलन जैसी स्थिति बन गई। हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का परिवार भी फंस गया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में वीडियो शेयर कर मामले पर अपना दर्द बयां किया है। उनका कहना है कि उनका परिवार और बेटियां फार्म हाउस पर फंसे हुए हैं और वहां बिजली, पानी या फोन नेटवर्क तक नहीं आ रहा है। रुबीना दिलैक का इससे जुड़ा वीडियो तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने वीडियो में हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ से मची तबाही पर दर्द बयां किया। उन्होंने वीडियो में कहा, "नमस्ते जी, बहुत से लोग मुझे बोल रहे हैं कि मैं हिमाचल में मची तबाही पर कुछ बोल क्यों नहीं रही हूं, कुछ पोस्ट क्यों नहीं कर रही। इतने सारे भू-स्खलन हो रहे हैं, सड़कें बह रही हैं, पेड़ गिर रहे हैं। कनेक्शन सारे जा चुके हैं। मेरे पास सच में कुछ भी कहने के लिए नहीं है। पिछले चार दिनों से मेरा खुद का परिवार फार्म हाउस पर फंसा हुआ है, मेरी बेटियां हैं, माता-पिता हैं और दादी हैं। उनके पास तीनों दिनों से बिजली नहीं है, फोन नेटवर्क नहीं है, पानी का जो स्त्रोत था वो बह गया है। हां हम सुरक्षित हैं, लेकिन जिस परिस्थिति से हम गुजर रहे हैं उसमें हम प्रार्थना ही कर सकते हैं।"

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने इस सिलसिले में आगे कहा, "यहां घर बैठे-बैठे हमेशा चिंता रहती है। पिछले दो सप्ताह से हम अपनी फ्लाइट बार-बार रिस्केड्यूल कर रहे हैं। लेकिन हमें मौका ही नहीं मिल रहा है। कभी कहीं भू-स्खलन हो रहा है। मैं 15 दिन पहले जो गई थी तो मैं तीन दिन भू-स्खलन में फंसी हुई थी। मैं समझ सकती हूं कि हिमाचल में और पंजाब में जो परिस्थिति है उसमें बहुत सारे लोग बहुत सी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। मैं अपनी बात करूंगी कि मैं इतनी ही प्रार्थना कर सकती हूं कि सबको सुरक्षित रखें। अभी सबके लिए मेरी यही दुआ है। सोशल मीडिया के जरिए अगर कोई फंड जुटाने हैं तो मैं वो जरूर कर सकती हूं। लेकिन आप लोगों से मैं ये ही साझा करना चाहती हूं कि मैं और मेरा परिवार इस स्थिति से जूझ रहे हैं और यही प्रार्थना कर रहे हैं कि हम इससे बाहर निकलें और सब सुरक्षित रहें।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited