टीवी मसाला

Bigg Boss 16: पिता ने दी मंडली से दूर रहने की नसीहत तो फूट-फूटकर रोने लगीं निमृत कौर आहलूवालिया

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में फिलहाल फैमिली वीक चल रहा है। फैमिली में आज के एपिसोड में निमृत कौर आहलूवालिया के पिता घर में एंट्री लेने वाले हैं। इसके साथ ही पिता-बेटी में नोक-झोंक भी नजर आने वाली है। निमृत अपने पिता की राय सुनकर ही नाराज हो जाती हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • बिग बॉस 16 में फिलहाल में फैमिली वीक चल रहा है।
  • आज के एपिसोड में निमृत अपने पिता से बहस करती दिखेंगी।
  • निमृत अपने पिता की एक राय सुनकर नाराज हो जाती हैं।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में मनोरंजन का डोज काफी हाई चल रहा है। इस हफ्ते कंटेस्टेंट के घरवाले बिग बॉस हाउस में एंट्री (Bigg Boss 16 Family Week) ले रहे हैं। बिग बॉस मे आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। निमृत कौर के पिता ने बिग बॉस के घर में एंट्री ले ली है। वह बाकी कंटेस्टेंट के माता-पिता की तरह ही निमृत के पिता भी अपनी बेटी की गेम सुधारने के लिए उन्हें अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में पिता की राय सुनकर निमृत गुस्सा हो जाती हैं और फूट-फूट कर रोने लगती हैं। बिग बॉस के नए प्रोमो में निमृत अपने पिता से ही नाराज दिख रही हैं। वहीं दूसरी ओर इस फैमिली में आज शालीन भनोट की मां, टीना दत्ता की मां और अब्दु रोजिक के फैमिली मेंबर भी एंट्री लेने वाले हैं।

Nimrit Kaur Ahluwalia in Bigg Boss 16

इसके साथ ही आज के एपिसोड में पिता-बेटी में नोक-झोंक भी नजर आने वाली है। निमृत अपने पिता की राय सुनकर नाराज हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि निमृत के पिता ने ऐसी क्या राय दी है?

'तुम्हें मंडली से दूर रहना चाहिए'

अपनी बेटी से बात करते हुए निमृत कौर आहलूवालिया के पिता कहते हैं, 'तुम्हें अपनी गेम मंडली से दूर रहकर खेलनी चाहिए, इससे तुम्हारा व्यक्तित्व अच्छे से बाहर आ सकेगा। मंडली में रहकर तुम खुलकर सामने नहीं आ पा रही हो। साजिद सर तुम्हारी दोस्ती में फिक्शन डालते हैं' अपने पिता की बात सुनकर निमृत कौर आहलूवालिया फूट-फूट कर रोने लगती हैं और कहती हैं, 'दूसरे के पिता अपने बच्चों को कहती हैं ओह वाह, पर आप लोग हमेशा मुझे नीचा दिखाते हो। आप लोगों की मुझसे उम्मीद हमेशा हाई रहती हैं। मुझे तो समझ ही नहीं आता कि मैं किससे बात करूं'।

End Of Feed