टीवी मसाला

Bigg Boss 16: प्रियंका चौधरी ने तोड़ा अंकित गुप्ता का दिल! कहा- 'मैं उससे प्यार नहीं करती..'

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 की शुरुआत से ही अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के बीच नजदीकियां इसी ओर इशारा करती आ रही हैं कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शायद रिलेशनशिप में भी हैं। हालांकि अब प्रियंका ने साफ कर दिया है कि वह अंकित गुप्ता से प्यार नहीं करती हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • प्रियंका चौधरी ने अंकित गुप्ता को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
  • प्रियंका ने साजिद को बताया कि वह अंकित ने प्यार नहीं करतीं।
  • अंकित और प्रियंका बस अच्छे दोस्त हैं, उनके बीच कुछ नहीं है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के सीजन में कई लव स्टोरी देखने को मिल रही हैं। पहले गौतम विज और सौंदर्या शर्मा के बीच प्यार देखने को मिला, इसके साथ ही अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के बीच नजदीकियां फैंस को इसी ओर इशारा करती आ रही हैं कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शायद रिलेशनशिप में भी हैं। इस बीच अब प्रियंका ने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे अंकित के साथ ही कई फैंस का भी दिल टूट गया है। बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान के साथ प्रियंका की बात चीत काफी सुर्खियां बटोर रही है। प्रियंका ने साजिद के साथ बात करते हुए अपने दिल की बात जाहिर कर दी है, लेकिन अफसोस यह बात अंकित को शायद ही रास आए।

BB 16: Priyanka Chaudhary and Ankit Gupta

'मैं अंकित गुप्ता से प्यार नहीं करती'

बिग बॉस के बीते कुछ एपिसोड से अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी के बीच अनबन देखने को मिल रही थी। जिसके बाद बिग बॉस 16 के 'वीकेंड का वार' यानी कल के एपिसोड में अंकित और प्रियंका के बीच चीजें बेहतर होती नजर आईं और दोनों एक दूसरे के साथ दोबारा बातचीत करने लग गए। हालांकि इस बीच साजिद खान और प्रियंका चौधरी एक दूसरे से अंकित को लेकर बात कर रहे थे। जब साजिद ने प्रियंका से पूछा कि क्या वह बाहर जाकर अंकित से शादी करेंगी?, क्या वह उनसे प्यार करती हैं? तो इसके जवाब में प्रियंका ने साफ कर दिया कि वह अंकित गुप्ता में प्यार नहीं करती हैं।

प्रियंका ने कहा, 'मैं अंकित से प्यार नहीं करती पर मैं उसकी एक मां की तरह केयर करती हूं। हम दोनों एक दूसरे को उस नजर से नहीं देखते हैं। मुझे लगता है कि अंकित मेरा बच्चा है, मैं इसी फीलिंग के साथ उसकी केयर करती हूं।

End Of Feed