टीवी मसाला

Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर खान को नीचा दिखाने पर लगी साजिद खान की क्लास, अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे ने सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में साजिद खान कई दफा सुंबुल तौकीर खान के साथ मस्ती मजाक में काफी कुछ गलत बोलते हुए नजर आते हैं। सुंबुल तौकीर खान को भी इस बात का बुरा लगता है लेकिन वह साजिद को उलटा जवाब देने से हिचकिचाती हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद के खिलाफ उनके दोस्त भी बोलते नजर आए हैं।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • साजिद खान को मिली सुंबुल का मजाक उड़ाने की सजा।
  • अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे ने दिया सुंबुल का साथ।
  • सुंबुल तौकीर खान के अंकल ने भी अपने लिए बोलने की नसीहत दी है।

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में साजिद खान (Sajid Khan) पर आरोप लगाया जाता है कि वह अपनी छवि सुधारने के लिए ही इस शो में आए हैं। हालांकि अभी तक इसका उलटा ही होता नजर आ रहा है। साजिद खान कई दफा सुंबुल तौकीर खान के साथ मस्ती मजाक में काफी कुछ गलत बोलते हुए नजर आते हैं। जिसपर बिग बॉस फैंस ने भी आपत्ति जताई है। खुद सुंबुल तौकीर खान को भी इस बात का बुरा लगता है लेकिन वह साजिद को उलटा जवाब देने से हिचकिचाती हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा ने साजिद कान के मुंह पर ही काफी कुछ बोल दिया है। सुंबुल के अंकल ने साफ कहा कि अगर तुझे साजिद खान की किसी बात का बुरा लगता है तो चुप मत बैठा कर साफ उनके मुंह पर कह दिया कर कि मुझे यह मजाक अच्छा नहीं लग रहा है। खुद मंडली के बाकी लोग भी सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा की इस बात का सपोर्ट करते नजर आए हैं।

Bigg Boss 16 Sajid khan and sumbul touqeer khan

साजिद के खिलाफ हुए अब्दु और शिव ठाकरे

साजिद खान के बारे में बात करते हुए कल के एपिसोड में अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे में उनकी बुराई करते नजर आए हैं। अब्दु रोजिक कहते हैं, 'बाहर साजिद ब्रो की इमेज काफी खराब है, यह बाकी कंटेस्टेंट का मजाक उड़ाते हैं जिस वजह से काफी लोग इन्हें हेट करते हैं।' इसके साथ ही शिव ठाकरे ने अब्दु की बात से हामी मिलाते हुए कहा, 'साजिद सर को सुंबुल की पर्सनैलिटी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, कि वह कैसे चलती है कैसे नाचती है। खासकर उसके पापा के बारे में बोलते हुए वह कुछ ज्यादा ही मजाक करते हैं।'

बिग बॉस के घर से बेघर होंगे साजिद खान

बिग बॉस खबरी की एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि साजिद खान इसी वीकेंड का वार पर घर से बेघर हो जाएंगे, क्योंकि बिग बॉस के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट अब समाप्त हो गया है। इसके साथ ही कुल 4 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से श्रीजिता डे, दर्शकों के सबसे कम वोट मिलने की वजह से बाहर हो जाएंगी।

End Of Feed