टीवी मसाला

Bigg Boss 16: औरतों को कमजोर बताने पर भड़कीं Urvashi Dholakia, Shalin Bhanot को लगाई लताड़

Urvashi Dholakia Slams Shalin Bhanot: बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में शालीन भनोट और गौतम विज के बीच जमकर बहस हुई थी। इस बहस में शालीन ने गौतम को 'कमजोर औरत' भी कहा था। शालीन भनोट के इस कमेंट पर उर्वशी ढोलकिया ने रिएक्शन देते हुए अभिनेता को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

FollowGoogleNewsIcon

Urvashi Dholakia Slams Shalin Bhanot: 'बिग बॉस 16' दर्शकों का पसंदीदा रिएलिटी शो बनता जा रहा है। वीकेंड के वार पर सलमान खान ने सबसे कम वोट मिलने पर गोरी नागोरी को बाहर किया था। वहीं अब इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सौंदर्या शर्मा, गौतम विज, शालीन भनोट और टीना दत्ता नॉमिनेट हुए हैं। शालीन भनोट अक्सर घर में मौजदू कंटेस्टेंट्स के निशाने पर रहते हैं। बिग बॉस 16 के एपिसोड में शालीन भनोट और गौतम विज के बीच तगड़ी बहस हुई थी। इस बहस के दौरान शालीन ने गौतम को 'जनानी' 'औरत' और 'कमजोर' कहकर बुलाया था। शालीन की इस हरकत के लिए टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शालीन भनोट को लताड़ लगाई है।

Urvashi and Shalin

गौहर खान, राजीव अदातिया और कुशाल टंडन के बाद अब टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने शालीन भनोट को खरी-खोटी सुनाई है। उर्वशी ढोलकिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिस्टर शालीन भनोट मैं भी एक औरत हूं। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि तुम बस चिकन खाओ, औरतों के काम करने के लिए काम है!' एक यूजर ने उर्वशी के इस कमेंट के बाद लिखा, 'बिग बॉस ने शालीन को कुछ ज्यादा ही सिर पर चढ़ा लिया है।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये आदमी कभी नहीं बदल सकता है। बिग बॉस उसको घर ही भेज दो, जो जी भर के चिकन खाएगा घर में।'

शालीन भट्ट के इस कमेंट के बाद कई लोगों ने घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को भी लताड़ लगाई है। लोगों का कहना है कि 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) केघर में केवल राशन के मुद्दों पर बात की जाती है लेकिन शालीन ने औरतों को कमजोर कहा है, इस बात पर घर में किसी ने भी स्टैंड नहीं लिया।

End Of Feed