टीवी मसाला

Bigg Boss 18: लोगों की नजरों में बेस्ट टाइम गॉड बने Avinash Mishra, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई तारीफों की झड़ी

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 के नए टाइम गॉड बन अविनाश मिश्रा ने लोगों का दिल जीत लिया है। कल नॉमिनेशन टास्क में अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने बिना कोई पक्षपात कर संचालक की जिम्मेदारियां संभाली। ऐसे में यह देख फैंस ने सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट की तारीफ़ों के पुल बांधे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 18: सलमान खान के कन्ट्रोवर्सी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। घर में कंटेस्टेंट के बीच शो की ट्रॉफी के लिए मुकाबला भी मुश्किल होता जा रहा है। इस हफ्ते टाइम गॉड की गद्दी पर अविनाश मिश्रा बैठे हैं। ऐसे में फैंस कंटेस्टेंट के हाथ में पॉवर्स देख काफी खुश हैं। कल घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें अविनाश मिश्रा संचालक बने थे। संचालक की भूमिका को अच्छी तरह निभाने पर अविनाश मिश्रा को फैंस से काफी तारीफ मिल रही हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए फैंस के कमेंट्स।

Bigg Boss 18

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में कल छह नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचने का मौका दिया गया था। टास्क के संचालक अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) थे, जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई। अविनाश ने गेम में बिना कोई पक्षपात किए हर बार फैसला सुनाया। जहां अविनाश मिश्रा के इस रवैया से विवियन डीसेना और ईशा सिंह बिल्कुल खुश नहीं थे। वहीं दूसरी तरफ फैंस ने अविनाश मिश्रा को बिग बॉस सीजन 18 के अब तक का बेस्ट टाइम गॉड बताया दिया। फैंस और दर्शक अविनाश मिश्रा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

कलर्स टीवी के शो बिग बॉस 18 एक फैन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अविनाश के माता-पिता ने एक सुनहरे दिल वाले इंसान का पालन-पोषण किया। सभी को तुम पर गर्व है अविनाश। तुमने फेयर रहने की पूरी कोशिश की। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि अविनाश मिश्रा ने अपने आप को काफी फेयर , मज़ेदार और स्मार्ट साबित किया है। इन दिनों अविनाश का खेल देख कई लोगों ने उन्हे बिग बॉस 18 का विनर भी घोषित कर दिया है।

End Of Feed