टीवी मसाला

Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Gets Angry In Task After Injury On Face: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शो का हाल ही में प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें करण वीर मेहरा चेहरे पर चोट लगते ही भड़क गईं।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Gets Angry In Task After Injury On Face: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 18' ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में होने वाली गेम दिन पर दिन दिलचस्प होती जा रही है। बीते दिन 'बिग बॉस 18' में नॉमिनेशन टास्क से किसी एक को बचाया जा सकता था। लेकिन इस टास्क में करण वीर मेहरा के चेहरे पर चोट लग गई। हालांकि तब बात संभाल ली गई थी। लेकिन अब 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें चोट लगते ही करण वीर मेहरा बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने सारा अरफीन खान को चेतावनी दी। उनके साथ-साथ विवियन डीसेना भी सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) को लताड़ते नजर आए।

'बिग बॉस 18' में करण वीर मेहरा का चढ़ा पारा

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का ये प्रोमो वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिखाया गया कि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) कहते हैं कि अब से टास्क खेलूंगा मैं। सिर फटे या कुछ भी हो, आपकी अपनी जिम्मेदारी होगी।" उनकी बात पर सारा अरफीन खान टोकती हैं, लेकिन करण वीर मेहरा चिल्लाते हुए कहते हैं कि अब मैं ऐसे ही खेलूंगा। विवियन डीसेना भी सारा अरफीन खान को समझाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि उसके चेहरे पर लगी है, वो एक्टर है। वहीं सारा अरफीन खान चिल्लाते हुए कहती हैं कि मैं बहस कर रही हूं क्या। लेकिन उनकी जंग यहीं पर नहीं रुकती है। विवियन डीसेना भड़कते हुए कहते हैं कि मुझपर चिल्ला मत।

End Of Feed