टीवी मसाला

Bigg Boss 19: टास्क में बसीर अली ने खोया अपना आपा, अभिषेक के बाद आवेज दरबार संग हुई झड़प

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स प्रोमो शेयर किया है जिसमें बसीर अली की लड़ाई आवेज दरबार से हो रही है। आवेज और बसीर के बीच गरम गर्मी इतनी बढ़ जाएगी कि दोनों के दूजे को धक्का मारने लगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए प्रोमो।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Promo: कलर्स टीवी का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों काफी मजेदार आ रहा है। हाल ही में आई टीआरपी लिस्ट में 'बिग बॉस 19' की रिपोर्ट कार्ड सामने आई जिसमें शो को 1.2 रेटिंग मिली। 'बिग बॉस 19' को अभी लिस्ट में उपर आने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। जैसा कि आपको मालूम है शो में आज कैपटेंसी टास्क होगा जिसमें बसीर अली अपना गुस्सा काबू में नहीं रख पाते जिससे जुड़ा वीडियो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Image Source: Jio Hotstar

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो कि शुरुआत बसीर अली (Baseer Ali) से होगी जो आवेज दरबार (Awez Darbar) को कप्तानी टास्क में फेयर रहने की धमकी देंगे। आवेज दरबार जिन्हे अब तक घर में सबसे शांत देखा गया लेकिन बसीर की ऊंची आवाज से वो भी अपना आपा खो बैठते हैं। दोनों के बीच झड़प होने लगती है लेकिन घरवाले बीच में आकार उन्हे छुड़ाएंगे। दोनों एक दूजे के पास आकार बहुत चिलाएंगे कि तभी आवेज बसीर को छिलके का टैग देंगे। बात दोनों के बीच यहीं खत्म नहीं होगी बसीर अली आवेज के कुछ चिट्ठे खोलने की धमकी देंगे। आवेज को बिल्कुल भी ये गवारा नहीं होगा कि बसीर इस लड़ाई में नगमा को घसीटें। दोनों की लड़ाई देख हर कोई हैरान रह जाएगा।

सोशल मीडिया पर बसीर अली को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है क्यूंकी मानना है कि उनके अंदर ओवर कॉन्फिडेंस है। इस प्रोमो को पोस्ट करते हुए मेकर्स लिखते हैं, 'बिग बॉस के घर में बरसे अंगारे, आवेज और बसीर के बीच हुई बड़ी टकरार।' बता दे इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नतालिया और मृदुल तिवारी नॉमिनेटेड हैं।

End Of Feed