टीवी मसाला

Bigg Boss 19: नगमा मिराजकर को धोखा दे रहे हैं आवेज दरबार! बसीर अली-अमाल मलिक ने खोली पोलपट्टी

Bigg Boss 19 : बिग बॉस सीजन 19 में इन दिनों हंगामा चरम पर है। जिसे देखो वह एक-दूसरे के साथ भिड़ता नजर आ रहा है। और जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है कंटेस्टेंट की पोल भी खुल रही है। आज बसीर ने आवेज के बारे में जो कहा उसे सुनकर सब हैरान हो गए ।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 : टीवी का मेजदार शो बिग बॉस सीजन 19( Bigg Boss 19) के साथ फैंस का मनोरंजन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहा है। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है यह और भी दिलचस्प होता जा रहा है। एक तरफ घर में लोग अपना वजूद दिखाने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। दूसरे तरफ घर के अंदर एक के बाद एक टास्क हो रहे हैं। बात करें पिछले एपिसोड की तो, घर के अंदर जमकर हंगामा हुआ। बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। दूसरी तरफ आवेज दरबार और नगमा मिराजकर को टास्क संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। आखिर तक आते-आते बसीर अली और आवेज दरबार के बीच जोरदार लड़ाई हो गई। जिसमें बसीर ने आवेज पर प्ले बॉय का आरोप लगा दिया।

Image Source: Twitter

बसीर अली ने लगाया आवेज दरबार पर इल्जाम

बसीर अली ( Baseer Ali) और अमाल मलिक ( Amaal Malik) ने अपनी बातचीत में आवेज दरबार ( Awez Darbar) को लड़कियों के पीछे घूमने वाला कहा। जब बसीर ने आवेज को कहा कि ' वह जोरू का गुलाम है' , तो इसके जवाब में आवेज ने कहा कि मैं तो केवल एक लड़की के पीछे हूं, तुम तो तीन-तीन के पीछे घूम रहे हो। तभी बसीर अली गुस्से में आग-बबूला हो गए और उन्होंने आवेज दरबार पर आरोप लगाया कि तेरा मन एक लड़की से नहीं भरता। यह बात यहीं खत्म नहीं हुई, बसीर और अमाल ने बैठकर इसपर खूब चर्चा की।

End Of Feed