टीवी मसाला

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की कैप्टेंसी में काम नहीं करेगा ये कंटेस्टेंट, जीशान कादरी को भी हो रही है परेशानी

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक कप्तान की गद्दी पर बैठे है लेकिन उनके आगे नई मुसीबतें खड़ी हो गईं। बिग बॉस की लाइव फ़ीड में देखने को मिला कि अमाल की कप्तानी से एक कंटेस्टेंट नाराज है जो घर के काम करने से मना कर बैठा।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Update: टीवी दुनिया का मसालेदार शो को दर्शकों के दिलों दिमाग पर बसा हुआ है उसका नाम है बिग बॉस। अपने 19वें सीजन के साथ 'बिग बॉस' ने छोटे पर वापसी कर ली है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते बीत ये और 16 कंटेस्टेंट के पत्ते भी धीरे धीरे खुल रहे हैं। गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अशनूर कौर जैसे स्टार्स शो में नजर आ रहे हैं। हम सभी को मालूम है कि बसीर के बाद घर के नए कप्तान अमाल मलिक बने हैं। हाल ही में लाइव फ़ीड के दौरान देखा गया कि अमाल मलिक की कैप्टेंसी में एक कंटेस्टेंट बगावत पर उतर गया है।

Image Source: Jio Hotstar

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का फैन पेज 'बिग बॉस तक' ने शो की अपडेट देते हुआ बताया कि घर में अमाल मलिक (Amaal Mallik) की कप्तानी से फरहाना भट्ट खुश नहीं हैं। ऐसे में फरहाना अमाल की कैप्टेंसी में घर का कोई भी काम ना करने का फैसला लेंगी। इस बात पर अमाल और फरहाना के बीच जमकर कलेश होगा। दूसरी अपडेट आपको हैरान कर सकती है नेहल चुड़ासमा का कहना है कि बसीर अली हमेशा घर के अंदर मुद्दों को उठाने के लिए कंटेस्टेंट के निजी मामलों का इस्तेमाल करते हैं।

तीसरा अपडेट अमाल मलिक और जीशान कादरी की दोस्ती पर है जिसमें दरार पड़ती हुई दिखाई दी। जीशान कादरी ने जाहीर किया कि जब से अमाल मलिक घर के कप्तान बने हैं उनका व्यवहार बदल गया है। सिर्फ यही नहीं ज़ीशान ने कहा कि वह कप्तान बनने के बाद अमाल के बदले हुए व्यवहार से नाखुश हैं। कंटेस्टेंट को लग रहा है कि अमाल अब उनका सम्मान नहीं कर रहे।

End Of Feed