टीवी मसाला

Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर आग की तरह बरसे आवेज के पिता इस्माइल दरबार, बोले- 'तुम्हारी औकात नहीं...'

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। शो में कुछ कंटेस्टेंट्स बड़ी बड़ी बातें करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में अमाल मलिक ने दावा किया कि आवेज और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा को उन्होंने काम दिलवाया। इस चीज पर आवेज के पिता ने चुप्पी तोड़ी है।
bb 19 ismail darbar slams amaal

Pic Credit- Jio Hotstar/Amaal Malik/Ismail Darbar (instagram)

Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 दिन ब दिन दिलचस्प होते जा रहा है। शो में सभी कंटेस्टेंट्स अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। जहां एक तरफ बसीर अली जैसे लोग बिग बॉस में हर रोज कुछ नया कर रहे हैं तो वहीं अमाल मलिक बस बड़ी-बड़ी बातें करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में सिंगर अमाल मलिक ने कहा था कि उन्होंने आवेज दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा को काफी दिया था। इस विषय पर अब आवेज के पिता इस्माइल दरबार ने अपनी बात रखी है। आइए जानते हैं इस्माइल ने क्या कहा...

इस्माइल दरबार ने लगाई अमाल मलिक की क्लास

इस्माइल दरबार ने 'वायरल टेलीविजन' से बातचीत के दौरान अपने बेटे आवेज दरबार के बारे में कहा, 'आवेज ने अपने बाप की उंगली नहीं पकड़ी और ना ही बाप ने उसकी उंगली पकड़ी, आवेज की बराबरी करने के लिए अमाल के लिए एक जन्म काफी नहीं है, रही बात बिजनेस की तो अभी तुम्हारी वो औकात नहीं है कि तुम किसी को काम दो, बल्कि यह कहो कि अपने गाने लोगों तक पहुंचाने के लिए तुमने आवेज का सहारा लिया, उसको उल्टा मत करो बेटा।' बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने भी अमाल मलिक को लताड़ा है। सलमान ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो घर में सिर्फ सोते रहते हैं।

बिग बॉस में टला बड़ा हादसा

बताते चलें कि सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। शो में बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन बसीर अली की सूझबूझ की वजह से ये टल गया। दरअसल, किसी कंटेस्टेंट ने गैस खुली छोड़ दी, जो पूरी रात चालू रही। इस वजह से सभी लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी। अब अपकमिंग एपिसोड में इस विषय पर काफी बवाल होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं, कुमार सरस, 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहा हूं। इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में सब-एडिटर थ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited