टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Latest Promo: जीशान ने कुनिका को दी खुल्लेआम धमकी, पूरी पर मची लड़ाई तो बोलें, 'सबको औकात दिखाऊँगा'

Bigg Boss 19 Latest Promo: बिग बॉस 19 का कल रात का एपिसोड काफी मजेदार आया। घरवालों को अपना नया कप्तान मिल गया है, बसीर अली घर के कप्तान बन गए। इसके बाद वह शो में क्या नया खेल खेलने वाले हैं यह देखना दिलचस्प होगा। आइए शो के लेटेस्ट प्रोमो पर नजर डालते हैं।
Bigg Boss 19 Latest Promo

Image Source: Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Latest Promo: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 19, हर नए एपिसोड के साथ मजेदार होता जा रहा है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते होने वाले हैं और सभी घरवालों ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए। जैसे-जैसे घर के अंदर टास्क हो रहे हैं, वैसे-वैसे हर सदस्य का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है। खेल में बने रहने के लिए हर सदस्य एडी-चोटी का जोर लगा रहा है। अपनी तरफ लाइमलाइट लेने के लिए कंटेस्टेंट भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बसीर अली घर के नए कप्तान बन गए हैं। अब घर के अंदर नया हंगामा शुरू होगा। दर्शकों का भी कहना है कि बसीर के कप्तान बनने के बाद खेल में असली मजा आएगा। शो का लेटेस्ट एपिसोड आ गया है जिसमें नेहल और अशनुर साथ में लड़ती नजर आ रही हैं।

नेहल और अशनुर के बीच लड़ाई बिग बॉस 19 के 5 सितंबर के प्रोमो की छोटी सी झलक देखने को मिली है। आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। क्योंकि घर में अशनुर( Ashnoor Kaur) और नेहल ( Nehal Chudasma) की लड़ाई होगी। अशनुर कौर, नेहल को ऐसा जवाब देती है जिसे सुनकर पता चल जाता है कि अशनुर किसी से कम नहीं है। अब दोनों के बीच ये बहस किसलिए हो रही है। यह तो पूरा एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।

कुनिका और जीशान ने दिए एक-दूसरे को ताने

शो के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर पता चल रहा है कि आज घर में पूरियां बनी हैं। कुनिका ( Kunickaa Sadanand) जब खाना खाने लगती है, उसके हिस्से की पूरी नहीं मिलती, ऐसे में कुनिका पूछती है कि सारी पूरी किसने खाई , जीशान बाथरूम से निकलर आता है और नेहल से कहता है कि सबके हिस्से में कितनी पूरी आई। सबको पता है कितना कहना है, सब घर वाले चोर थोड़ी हैं? वह आगे कहता है , मुझे तान्या ने पूरी खाने को कहा था। कुनिका गुस्से में कहती है कि 'मैं तान्या नहीं हूं'। इसके जवाब में जीशान कहते हैं कि मैं सबको बता दूंगा कौन क्या है, यहीं बिग बॉस के घर में सबको औकात दिखा दूंगा। बाद में देखने को मिलता है कि कुनिका यह सुनकर रोने लग जाती है। जिससे घर का माहौल काफी गमगीन हो जाएगा।

घर से बेघर होगा एक सदस्यइस बार वीकेंड के वॉर में शो का पहला नॉमिनेशन होगा। जिसमें 5 सदस्य नॉमिनेट हैं। इनमें से कोई एक सदस्य घर से जाने वाला है। इस लिस्ट में शामिल हैं , तान्या मित्तल, कुनिका सदानन्द, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और अमाल मलिक।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited