Bigg Boss 19 Latest Promo: जीशान ने कुनिका को दी खुल्लेआम धमकी, पूरी पर मची लड़ाई तो बोलें, 'सबको औकात दिखाऊँगा'

Image Source: Jio Hotstar
Bigg Boss 19 Latest Promo: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 19, हर नए एपिसोड के साथ मजेदार होता जा रहा है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते होने वाले हैं और सभी घरवालों ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए। जैसे-जैसे घर के अंदर टास्क हो रहे हैं, वैसे-वैसे हर सदस्य का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है। खेल में बने रहने के लिए हर सदस्य एडी-चोटी का जोर लगा रहा है। अपनी तरफ लाइमलाइट लेने के लिए कंटेस्टेंट भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बसीर अली घर के नए कप्तान बन गए हैं। अब घर के अंदर नया हंगामा शुरू होगा। दर्शकों का भी कहना है कि बसीर के कप्तान बनने के बाद खेल में असली मजा आएगा। शो का लेटेस्ट एपिसोड आ गया है जिसमें नेहल और अशनुर साथ में लड़ती नजर आ रही हैं।
नेहल और अशनुर के बीच लड़ाई बिग बॉस 19 के 5 सितंबर के प्रोमो की छोटी सी झलक देखने को मिली है। आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। क्योंकि घर में अशनुर( Ashnoor Kaur) और नेहल ( Nehal Chudasma) की लड़ाई होगी। अशनुर कौर, नेहल को ऐसा जवाब देती है जिसे सुनकर पता चल जाता है कि अशनुर किसी से कम नहीं है। अब दोनों के बीच ये बहस किसलिए हो रही है। यह तो पूरा एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।
कुनिका और जीशान ने दिए एक-दूसरे को ताने
शो के लेटेस्ट प्रोमो को देखकर पता चल रहा है कि आज घर में पूरियां बनी हैं। कुनिका ( Kunickaa Sadanand) जब खाना खाने लगती है, उसके हिस्से की पूरी नहीं मिलती, ऐसे में कुनिका पूछती है कि सारी पूरी किसने खाई , जीशान बाथरूम से निकलर आता है और नेहल से कहता है कि सबके हिस्से में कितनी पूरी आई। सबको पता है कितना कहना है, सब घर वाले चोर थोड़ी हैं? वह आगे कहता है , मुझे तान्या ने पूरी खाने को कहा था। कुनिका गुस्से में कहती है कि 'मैं तान्या नहीं हूं'। इसके जवाब में जीशान कहते हैं कि मैं सबको बता दूंगा कौन क्या है, यहीं बिग बॉस के घर में सबको औकात दिखा दूंगा। बाद में देखने को मिलता है कि कुनिका यह सुनकर रोने लग जाती है। जिससे घर का माहौल काफी गमगीन हो जाएगा।
घर से बेघर होगा एक सदस्यइस बार वीकेंड के वॉर में शो का पहला नॉमिनेशन होगा। जिसमें 5 सदस्य नॉमिनेट हैं। इनमें से कोई एक सदस्य घर से जाने वाला है। इस लिस्ट में शामिल हैं , तान्या मित्तल, कुनिका सदानन्द, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार और अमाल मलिक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited