टीवी मसाला

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में मृदुल तिवारी ने कुनिका सदानंद की उड़ाई धज्जियां, कर दिया खेल

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन को लेकर टास्क हुआ, जिसके बाद कई लोग नॉमिनेट हो गए। इस दौरान मृदुल तिवारी की कुनिका सदानंद के संग बहस हो गई, जिसके बाद मृदुल ने उनकी बोलती बंद कर दी। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर...

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Update टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में सभी कंटेस्टेंट अपनी अपनी पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं अब कंटेस्टेंट्स को ये पता चल गया है कि उन्हें घर में टिकी रहने के लिए कैसा खेलना है, हालांकि फिर भी कुछ लोग गेम को समझ नहीं पा रहे हैं। इस लिस्ट में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी सबसे आगे हैं। तो वहीं मृदुल तिवारी को ये पता चल गया है कि उन्हें घर में किसको कैसे डील करना है। हालिया एपिसोड में मृदुल तिवारी ने कुछ ऐसा किया कि फैंस की बल्ले-बल्ले हो गई।

Pic Credit- Jio Hotstar

मृदुल तिवारी ने की कुनिका सदानंद की बोलती बंद

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन को लेकर टास्क हुआ, जिसके बाद कई कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए। मृदुल को नॉमिनेट करते हुए कुनिका ने कहा,' मुझे लगता है कि वह बिन पेंदी के लोटे की तरह इधर-उधर लुढ़कता जाता है.' इस पर मृदुल कहते हैं, 'मतलब जो आपके साथ रहेगा और आपकी पीछे-पीछे लगा रहेगा वो अच्छा है। चमचागिरी तो ना मैं किसी और की करूंगा ना तो मैं आपकी कर पाऊंगा। मृदुल का ये अंदाज देख उनके दोस्त 7 वें आसमान पर पहुंच गए और उनके लिए तालियां बजाने लगे।

नॉमिनेट हुए ये लोग

बताते चलें कि पहले राउंड में अवेज, नगमा और बसीर आते हैं, जो नॉमिनेशन के लिए होते हैं। उन्हें नॉमिनेट करने के लिए जीशान, अमल और अभिषेक आते हैं। अभिषेक यहां पर बसीर का नाम लेते हैं। फिर अमल और जीशान, अवेज का नाम लेते हैं और अवेज नॉमिनेट हो जाते हैं। इसके बाद दूसरे राउंड में कुनिका, मृदुल को नॉमिनेट कर देती हैं। वहीं इसके बाद कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक पर नॉमिनेशन की तलवार लटक जाती है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर कौन बेघर होता है।

End Of Feed