टीवी मसाला

Bigg Boss 19: फिर घरवालों ने नीलम गिरी को बनाया निशाना, वीकेंड का वार पर फूट-फूट कर रोईं कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के पहले वीकेंड का वार में नीलम गिरी का गुस्सा फूटा। एक टास्क के दौरान नीलम गिरी को घरवालों ने एक बार फिर अपने निशाने पर लिया जिसके चलते ये भोजपुरी एक्ट्रेस फूट फूट कर रोने लगीं।
Bigg Boss 19 Promo

Image Source: Jio Hotstar Instagram

Bigg Boss 19 Promo: कलर्स टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों हर जगह ट्रेंड कर रहा है। इस सीजन को पहले ही हफ्ते जनता से अच्छा रीस्पान्स मिलता दिखाई दे रहा है। घर में 16 स्टार्स ने एंट्री ली जो ट्रॉफी जीतने की रेस में दौड़ रहे हैं। मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस सीजन जनता को ज्यादा से ज्यादा मसाला देखने को मिले। इसी के साथ कल शो का पहला वीकेंड का वार हुआ जिसमें सलमान खान ने किसी को नहीं बक्शा। अब सोशल मीडिया पर दूसरे दिन के वीकेंड का प्रोमो सामने आया है जिसमें नीलम गिरी रोती हुई नजर आईं।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिला कि सलमान खान घरवालों को टास्क देंगे जिसमें उन्हे एक लीडर और फॉलोवर का नाम बताना होगा। बस फिर यही देखते हुए कंटेस्टेंट ने अभिषेक बजाज और नीलम गिरी (Neelam Giri) को टारगेट करना शुरू कर दिया। नीलम खुद को बहुत बुरा महसूस होता है क्यूंकी नॉमिनेशन के बाद ये तीसरी बार है कि घरवालों ने उन्हे टारगेट किया। फिर वही हुआ जो होता है नीलम चिल्लाते हुए सभी से कहती हैं कि भेड़चाल में चलना बंद करो, ये लोग मुझे टारगेट करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।'

नीलम का ये गुस्सा सलमान खान समेत अन्य घरवाले देखते हैं। इसी के साथ बता दें पहले ही हफ्ते घर से बेघर होने के लिए गौरव खन्ना, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसजेक और तान्या मितल नॉमिनेटेड है। देखना दिलचस्प होगा कि पहले ही दिन सलमान खान किसे घर से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited