टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो की उल्टी गिनती हुई शुरू, मेकर्स ने साझा किया धाकड़ लोगो

Bigg Bigg Boss 19's Count Down Starts As Makers Shares Logo: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' के लिए फैंस के बीच बेसब्री से इंतजार हो रहा है। खास बात तो यह है कि मेकर्स ने हाल ही में इसका लोगो साझा किया है और वीडियो शेयर कर बताया कि 'बिग बॉस 19' की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Bigg Boss 19's Count Down Starts As Makers Shares Logo: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस' ने अपने हर सीजन के साथ लोगों का खूब दिल जीता है। 'बिग बॉस' का हर सीजन छोटे पर्दे पर धाक जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। वहीं अब सलमान खान 'बिग बॉस' के 19वें सीजन के साथ टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। दर्शकों के बीच भी इस शो का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। खास बात तो यह है कि 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का लोगो भी सामने आ चुका है। मेकर्स ने वीडियो शेयर कर 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) की झलक दिखा दी है, साथ ही ये भी बताया कि रियलिटी शो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) का ये प्रोमो वीडियो देख लोगों की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है। वीडियो को शेयर करते हुए जियो हॉटस्टार ने कैप्शन में लिखा, "उल्टी गिनती है शुरू। होगी अव्यवस्था जल्दी शुरू। साथ बने रहें।" वीडियो में 'बिग बॉस 19' का लोगो काफी जबरदस्त लगा। इस कलरफुल लोगो को देख दर्शकों ने भी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "कब से शुरू हो रहा है शो, बताओ कुछ तो।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत एक्साइटेड हूं।"

End Of Feed