टीवी मसाला

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। शो में बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन बसीर अली की सूझबूझ की वजह से ये टल गया। दरअसल, किसी कंटेस्टेंट ने गैस खुली छोड़ दी, जो पूरी रात चालू रही। इस वजह से सभी लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Update: टीवी का पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो में हर रोज कुछ न कुछ नया हो रहा है। हालिया एपिसोड में शहबाज बादशाह की बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। उनके आते ही घर में घमासान मच गया। इस बीच एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में बड़ा हादसा होने वाला था, लेकिन बसीर अली की वजह से ये टल गया। आइए नजर डालते है इस रिपोर्ट पर....

Pic Credit- Jio Hotstar/Baseer Ali (instagram)

सलमान खान के शो में टल गया बड़ा हादसा

tellysuper.in की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 19' के घर में रात को किसी कंटेस्टेंट ने गैस खुली छोड़ दी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घर के कैप्टन बसीर अली को जब इसकी खबर मिली, तो वे गुस्से से आगबबूला हो गए। उन्होंने तुरंत हालात को संभाला और एक खतरनाक हादसा होने से रोक लिया। कुछ कंटेस्टेंट्स ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी, लेकिन कुछ ने बसीर की चेतावनी को हल्के में लिया और उनकी चिंता को बढ़ा-चढ़ाकर बताया। अब अपकमिंग एपिसोड में इस लेकर काफी बवाल होने वाला है।

कौन हुआ घर से बेघर

बताते चलें कि वीकेंड के वार पर कोई भी सदस्य घर से आउट नहीं हुआ है। इस हफ्ते घर से कोई भी सदस्य बाहर नहीं हुआ है। दरअसल, शो में एक रूम खुलता है और कुनिका और मृदुल को खुद को एविक्शन से बचाने का मौका मिलता है, जिसे वे दोनों एक्सेप्ट कर लेते हैं, जिसके चलते इस वीके कोई बाहर नहीं होता है। मालूम हो कि शहनाज गिल के भाई शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बाद तमाम लोग एक्साइटेड हो गए हैं। लोगों का ये मानना है कि शहबाज सभी घरवालों पर भारी पड़ने वाले हैं। हालांकि कई लोग उन्हें कमजोर बता रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि शहबाज इस शो में कैसा परफॉर्म करते हैं।

End Of Feed