टीवी मसाला

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा की एंट्री ने लगाया मनोरंजन का तड़का, इस घरवाले के सिर से टली एलिमिनेशन की तलवार

Bigg Boss 19 Written Update 7 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' का 7 सितंबर का एपिसोड भी धमाकेदार रहा। शो में जहां मुनव्वर फारूकी, साहिबा बाली और कुल्लू ने कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया तो वहीं शहबाज बदेशा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है।
Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा की एंट्री ने लगाया मनोरंजन का तड़का, इस घरवाले के सिर से टली एलिमिनेशन की तलवार

Bigg Boss 19 Written Update 7 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' का हर एक एपिसोड छोटे पर्दे पर धूम मचा ही रहा है, साथ ही इसका वीकेंड का वार भी लोगों का खूब दिल जीतता है। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के 7 सितंबर के एपिसोड ने भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कमी नहीं छोड़ी। जहां एक तरफ मुनव्वर फारूकी, साहिबा बाली और कुल्लू ने मिलकर कंटेस्टेंट्स को जमकर रोस्ट किया तो वहीं दूसरी ओर शहनाज गिल और शहबाज बदेशा ने स्टेज पर एंट्री की और बाद में शहबाज को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में जगह मिली।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के वीकेंड का वार की शुरुआत एनिमल टास्क के साथ हुई, जिसमें कंटेस्टेंट्स को बाकी घरवालों को उनकी पर्सनालिटी से मिलते-जुलते जानवर से रूबरू कराना था। इस टास्क में फरहाना भट्ट को तान्या मित्तल ने सांप और नीलम गिरी ने चील का टैग दिया। वहीं दूसरी ओर गौरव खन्ना ने नेहल चुदासमा को गिरगिट बताया। इसके अलावा अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को घर का पिग बताया।

'बिग बॉस 19' में हुई रोस्टिंग

सलमान खान के धमाकेदार शो में मुनव्वर फारूकी की भी एंट्री हुई और उन्होंने प्रणित मोरे से लेकर जीशान कादरी तक को जमकर रोस्ट किया। मुनव्वर फारूकी के अलावा घर में साहिबा बाली और कुल्लू ने भी कदम रखा और तीनों ने साथ में कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया। मुनव्वर ने कहा कि जिस हिसाब से अमाल मलिक अपशब्द कहते हैं, उस हिसाब से लगता है कि 'गैंग्स ऑफ वसेपुर' इन्होंने लिखी है। कुल्लू ने कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल को बोरिंग कहा, जिसपर कुनिका बिफर पड़ीं और बोलीं कि ये दर्शकों को तय करने दीजिए और आप ओवरस्मार्ट मत बनिए।

'बिग बॉस 19' में हुई शहबाज बदेशा की एंट्री

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में शहनाज गिल ने स्टेज पर एंट्री की और सलमान खान से कहा कि आपने बहुत लोगों का करियर बनाया है, शहबाज का भी बना दो। वो सात साल से इंतजार कर रहा है। कुछ देर बाद शहबाज बदेशा ने भी एंट्री की और सलमान से बताया कि उन्हें प्रीमियर के बाद डेंगू हो गया था। वहीं सलमान खान ने उनका सपना पूरा करते हुए उन्हें सीजन 19 का पहला वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनाया। शहबाज ने सलमान खान के सामने बताया कि उन्हें शो में सबसे अच्छे अभिषेक बजाज लग रहे हैं। उन्हें बाकी घरवाले निशाने पर लेते हैं, लेकिन उसके बाद भी उनका गेम अच्छा चल रहा है।

'बिग बॉस 19' में एलिमिनेशन से बचीं कुनिका सदानंद

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी को ऐप रूम का एक्सेस मिला, जिसमें उन्होंने इम्यूनिटी चुनी। इसके तहत कुनिका सदानंद एलिमिनेशन से बच गईं, क्योंकि उन्हें इस सप्ताह सबसे कम वोट मिले थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited