टीवी मसाला

तलाक के बाद थाईलैंड घूमने निकले राजीव सेन और चारु असोपा, बेटी जियाना संग बिताएंगे फैमली टाइम

Charu Asopa & Rajeev Sen Vacation: एक्स कपल चारु असोपा और राजीव सेन अपनी बेटी जियाना की खातिर अक्सर एक साथ नजर आते हैं। अब हाल ही में राजीव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने और चारु के थाईलैंड वेकेशन की जानकारी दी है जिसे देख लोग शॉक हैं।
Charu Asopa & Rajeev Sen Vacation

Image Source: Rajiv Sen Instagram

Charu Asopa & Rajeev Sen Vacation: टीवी की मशहूर हसीना चारु असोपा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। जैसा कि आपको मालूम है साल 2019 में चारु ने राजीव सेन संग सात फेरे लिए थे। करीब 4 साल बाद आपसी मतभेतों के चलते दोनों ने तलाक लेकर रास्ते जुदा कर लिए। दोनों ने अपने रिश्ते को बार बार संभालने की कोशिश लेकिन सब पानी में डूब गई। अब ऐसे में राजीव और चारु थाईलैंड वेकेशन पर निकल गए हैं बेटी जियाना संग जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

साल 2023 में तलाक लेने के बाद राजीव सेन (Rajiv Sen) और चारु असोपा (Charu Asopa) अब अपनी बेटी जियाना की खातिर थाईलैंड वेकेशन के लिए रवाना हो गए। इंस्टाग्राम पर राजीव ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'हम थाईलैंड जा रहे हैं, दुबई और हांगकांग के बाद ज़ियाना की तीसरी इंटरनेशनल ट्रिप।' तीनों एक साथ तस्वीर में इस फैमली वेकेशन के लिए उत्सुक नजर आए। एक्स कपल चारु और राजीव सिर्फ बेटी जियाना के लिए एक साथ आते हैं। हाल ही में इस कपल ने मिलकर गणेश चतुर्थी भी सेलिब्रेट की थी। बेटी जियाना की खातिर एक दूजे की बुराइयों को नजरअंदाज कर एक साथ आने के फैसले से फैंस एक्स कपल से काफी इंप्रेस है।

इसी के साथ चारु असोपा ने इसी साल के शुरुआत में बेटी जियाना संग मुंबई छोड़ दिया था। अब एक्ट्रेस बीकानेर में रहकर कपड़ों का बिजनेस करती हैं। चारु ने खुलासा किया था कि सिंगल मदर मुंबई में जी नहीं सकती जिसके चलते उन्होंने शहर छोड़ने का फैसला लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited