टीवी मसाला

Exclusive: प्रिया मराठे के निधन पर भावुक हुईं ऑनस्क्रीन मां स्वाति आनंद, बोलीं- उसने बीमारी से हार नहीं मानी...

Exclusive Swati Anand Breaks Silence On Priya Marathe Death: हिंदी टीवी से लेकर मराठी टीवी और थिएटर में अपना नाम कमाने वाली एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से ऑनस्क्रीन मां स्वाति आनंद भी भावुक हो गईं। एक्ट्रेस ने बताया कि प्रिया ने अपनी बीमारी से हार नहीं मानी थी।
swati anand on priya marathe death

फोटो क्रेडिटज स्वाति आनंद, प्रिया मराठे इंस्टाग्राम

Exclusive Swati Anand Breaks Silence On Priya Marathe Death: हिंदी टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से सुर्खियां बटोरने वाली प्रिया मराठे ने 38 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रिया मराठे बीते ढाई साल से कैंसर से जूझ रही थीं। एक्ट्रेस का इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही थी। प्रिया मराठे के निधन ने टीवी के कई सितारों को हैरान कर दिया है। उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' के अलावा 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कसम से' जैसे शोज में भी काम किया था। वहीं उनके निधन से ऑनस्क्रीन मां स्वाति आनंद (Swati Anand) भी भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि प्रिया मराठे की बीमारी के बारे में जानकर वे लोग टूट गए थे, लेकिन एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी थी।

स्वाति आनंद (Swati Anand) ने प्रिया मराठे संग हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "पहली बार वो मिली थी मुझसे 'कसम से' के सेट पर। शो में लीप आया था तो उसमें वो मेरी बेटी बनकर आई थी। इतनी सारी यादें हैं कि मैं बयां नहीं कर सकती और सारी ही बहुत अच्छी हैं। मतलब उस बच्ची ने अपनी जिंदगी में इतनी तरक्की की। मैं खुश थी कि इतने संघर्ष के बाद वो मशहूर हो गई थी, अच्छी जिंदगी बिता रही थी। अवॉर्ड्स ले रही थी। स्टार प्रवाह की बेस्ट एक्ट्रेस थी, घर ले लिया था, गाड़ी ले ली थी। इतनी तरक्की कर ली थी और मशहूर हो गई थी। मैं बहुत खुश थी उसके लिए।"

स्वाति आनंद (Swati Anand) ने बताया कि प्रिया मराठे की बीमारी के बारे में जानकर वे लोग टूट गए थे। स्वाति आनंद ने इस बारे में कहा, "हम टूट गए थे लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी थी। उसने कहा था कि स्वाति दी मैं हिम्मत से इस लड़ाई को लड़ूंगी। बस भगवान से प्रार्थना है कि वो जहां भी रहे, भगवान उसकी आत्मा को शांति दें। उसकी नई जिंदगी बहुत अच्छी हो।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited