टीवी मसाला

Exclusive: 'क्योंकि...रीबूट' में अमर उपाध्याय को मिला मिहीर का रोल, रोनित रॉय बोले- मैंने स्मृति को फोन किया और...

Exclusive Ronit Roy On Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Reboot: डेली सोप क्वीन एकता कपूर अपने धमाकेदार शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' रीबूट के साथ टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। एकता कपूर के इस शो को लेकर मिहीर विरानी यानी रोनित रॉय ने चुप्पी तोड़ी है।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' पर बोले रोनित रॉय

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' पर बोले रोनित रॉय

Exclusive Ronit Roy On Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Reboot: डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने यूं तो अपने कई सीरियल्स से टीवी पर धाक जमाई हुई थी। लेकिन 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने छोटे पर्दे की दुनिया पर ऐसी छाप छोड़ी है कि आज भी लोग सीरियल को देखते हुए बोर नहीं होते हैं। खास बात तो यह है कि एकता कपूर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन के साथ टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। शो के लिए स्टार कास्ट भी तय हो चुकी है। सीरियल में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय मुख्य भूमिका अदा करते दिखाई देंगे। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन के साथ वापसी होने पर अब पुराने मिहीर यानी रोनित रॉय (Ronit Roy) ने भी चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: Maa Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को काजोल की 'मां' ने चटाई धूल, कमाए इतने करोड़

रोनित रॉय (Ronit Roy) ने जूम/टेली टॉक को दिये इंटरव्यू में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' के बारे में बात की। रोनित रॉय ने इस सिलसिले में कहा, "उस वक्त ये टीवी का सबसे आईकॉनिक शो था। मिहीर और तुलसी टीवी के सबसे आईकॉनिक किरदार थे।" रोनित रॉय ने शो की स्टार कास्ट के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "और इस वक्त अमर मिहीर का किरदार निभा रहे हैं। मुझे लगता है कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' की वापसी बहुत ही अच्छा आईडिया है। मैंने स्मृति से बात की और उन्होंने कहा कि ये एक शानदार कहानी है जो कि मेकर्स ने लिखी है। मैं उन सबको बधाइयां देता हूं और मैं शो देखने के लिए भी बेताब हूं।"

बता दें कि रोनित रॉय (Ronit Roy) आखिरी बार "चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज' में बतौर राजा सोमेश्वर नजर आए। लेकिन अब उस शो से रोनित रॉय का किरदार खत्म हो चुका है। अपने इस रोल को अलविदा कहते हुए रोनित रॉय भावुक हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited