टीवी मसाला

Exclusive: बेटे के जन्म के बाद 83 Kg की हो गई थीं रुपाली गांगुली, आईना देखने में आती थी शर्म; खूब मिलते थे ताने

Rupali Ganguly Weight Was 83 Kg After Son Birth: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' से सबके दिलों में जगह बनाने वाली रुपाली गांगुली ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन करीब 83 किलोग्राम हो गया था। उन्हें इस बात के लिए लोगों से ताने तो मिलते थे।

FollowGoogleNewsIcon

Rupali Ganguly Weight Was 83 Kg After Son Birth: टीवी के चर्चित सीरियल 'अनुपमा' से सबके दिलों में जगह बनाने वाली रुपाली गांगुली अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। रुपाली गांगुली टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं और टीआरपी क्वीन के नाम से भी जानी जाती हैं। खास बात तो यह है कि रुपाली गांगुली स्टारर "अनुपमा' के पांच साल पूरे हो चुके हैं और इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने टेली टॉक से भी जमकर बातचीत की। रुपाली गांगुली ने इंटरव्यू में 'अनुपमा' की सफलता से तो पर्दा उठाया ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने शो के जरिए खुद से प्यार करना सीखा। इंटरव्यू में ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद उनका वजन करीब 83 किलोग्राम हो गया था, जिससे उन्हें खुद को आईने में देखने में भी शर्म आती थी।

फोटो क्रेडिट - रुपाली गांगुली इंस्टाग्राम

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने बताया कि 'अनुपमा' के बाद उन्होंने खुद को स्वीकार करना सीखा है। एक्ट्रेस ने इस सिलसिले में कहा, "मैंने अपने आपको स्वीकार किया, जिस तरह से मैं हूं। रुद्रांश के बाद, मैं 83 किलोग्राम की हो गई थी और मैं मिरर नहीं देखती थी। कई लोग ने बोला तू तो इतनी मोटी हो गई है। अचानक चीजें जो कही जाती हैं वो आप पर असर करती हैं, खासकर जब आप महिला हों।" रुपाली गांगुली ने बताया कि जिंदगी के इस पड़ाव में उनके पति अश्विन कुमार वर्मा ने उनकी खूब मदद की थी।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मेरे हिम्मत नहीं होती थी आईने के सामने आने की और अश्विन ने उस वक्त बहुत साथ दिया। दयालू क्या उन्होंने मुझे प्यार दिया। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो आप उसका शरीर और कुछ नहीं देखते, लेकिन मुझे उस वक्त थोड़ा अलग लगता था। 24 से आपकी कमर जब 40 की हो जाती है तो अजीब सा लगता है।"

End Of Feed