टीवी मसाला

'पवित्र रिश्ता' फेम Priya Marathe का 38 वर्ष की उम्र में निधन, ढाई साल से कैंसर से जूझ रही थीं एक्ट्रेस

Priya Marathe Dies At The Age Of 38: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 'पवित्र रिश्ता' शो से सुर्खियां बटोरी थीं। प्रिया मराठे बीते ढाई सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। वहीं अपने मीरा रोड स्थित घर पर उन्होंने आंखिरी सांस ली।
priya marathe dies

फोटो क्रेडिट- प्रिया मराठे इंस्टाग्राम

Priya Marathe Dies At The Age Of 38: टीवी इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन हो गया है। प्रिया मराठे ने 38 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बताया जा रहा है कि प्रिया मराठे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक, रविवार की सुबह अपनी गंभीर बीमारी के कारण प्रिया मराठे (Priya Marathe) ने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि प्रिया मराठे कैंसर का इलाज करवा रही थीं, लेकिन उनकी स्थिति दिन पर दिन औार खराब होती जा रही थी। अपनी बीमारी से एक्ट्रेस उबर नहीं पाईं।

प्रिया मराठे (Priya Marathe) ने मुंबई के मीरा रोड स्थित घर पर ही आखिरी सांसें लीं। 23 अप्रैल, 1987 को मुंबई में जन्मीं प्रिया मराठे हिंदी टीवी के साथ-साथ मराठी टीवी इंडस्ट्री का भी लोकप्रिय चेहरा थीं। उन्होंने भले ही कई टीवी शोज में काम किया, लेकिन सीरियल "पवित्र रिश्ता' में वर्षा का किरदार अदा करके प्रिया मराठे को अपार लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके अलावा प्रिया मराठे ने 'कसम से' सीरियल में विद्या बाली और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में ज्योति मल्होत्रा का रोल अदा करके भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

प्रिया मराठे (Priya Marathe) का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे तक होगा। बता दें कि एक्ट्रेस बीते ढाई सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। कैंसर के कारण ही प्रिया मराठे ने 'तुझेच मी गीत गात आहे' सीरियल को बीच में ही अलविदा कह दिया था। उन्होंने आखिरी पोस्ट साल 2024 में 11 अगस्त को साझा की थी। अपनी पोस्ट में प्रिया मराठे ने बताया था कि वह स्वास्थ्य कारणों से 'तुझे मी गीत गात आहे' छोड़ रही हैं। इस शो में उन्होंने मोनिका कामंत का किरदार अदा किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited