टीवी मसाला

Bigg Boss 16: Farah Khan को यूजर्स बता रहे फेक, मीटू में फंसे भाई Sajid Khan के लिए रोने पर जनता ने लगाई फटकार

Bigg boss 16, Farah Khan facing backlash for supporting Sajid Khan: सोशल मीडिया यूजर्स फराह खान को अपने 'मोलेस्टर' भाई का समर्थन करने के लिए फेक बता रहे हैं। बिग बॉस में फराह खान को अपने भाई साजिद खान को उसकी गलतियों को नहीं दिखाने के लिएभी फटकार लगाई जा रही है।
Farah khan and sajid khan

Farah khan and sajid khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Farah Khan facing backlash for supporting Sajid Khan: बिग बॉस 16 में फैमिली वीक शुरू हो गया है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के घरवाले उनसे मिलने के लिए शो में आए। इसी दौरान साजिद खान (Sajid Khan) की बहन फराह खान (Farah Khan) भी उनसे मिलने शो में आईं। फराह और साजिद के प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसमें भाई साजिद को देखकर फराह फूट-फूटकर रोती नजर आईं। फराह और साजिद के बीच का एक खूबसूरत रिश्ता साफ दिखाई दिया। दोनों एक-दूसरे को देखकर फूट-फूटकर रोते नजर आए।

अब फराह खान को अपनी एंट्री के बाद से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है। यूजर्स फराह खान को फेक बता रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं साजिद खान को मीटू आरोपी होने के कारण शो बिग बॉस 16 में प्रवेश करने के बाद से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब फराह खान को अपने भाई का पूरा समर्थन करने के लिए शो में एंट्री करते हुए देखा गया। अपने भाई साजिद से मिलने के दौरान फराह खान के रोने का वीडियो उनके प्रशंसकों को भावुक कर रहा है, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स फराह की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स फराह को अपने 'मोलेस्टर' भाई का समर्थन करने के लिए फेक बता रहे हैं। फराह को अपने भाई साजिद खान को उसकी गलतियों को नहीं दिखाने के लिएभी फटकार लगाई जा रही है। फैन्स का कहना है कि फराह ने साजिद को सुम्बुल तौकीर और अब्दु रोजिक के साथ अनुचित व्यवहार करने के तरीके के लिए फटकार क्यों नहीं लगाई।

फराह खान अन्य कैदियों के साथ बिग बॉस घर में रही हैं। साथ ही वो इस बार नॉमिनेशन का हिस्सा होंगी। जहां उन्हें प्रियंका के भाई और शिव ठाकरे की मां के साथ अपने भाई साजिद खान के व्यवहार पर कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited