टीवी मसाला

Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'

Hina Khan New Instagram post: टीवी एक्ट्रेस 'हिना खान' ने आज सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट शेयर कर अपने पिछले 15 से 20 दिन झेले दर्द और तकलीफ को शब्दों में फैंस के साझा किया है। एक्ट्रेस ने बताया की वह इस मुश्किल समय से कैसे बाहर निकलीं। आइए रिपोर्ट पर नजर डालें।

FollowGoogleNewsIcon

Hina Khan New Instagram post: टीवी एक्ट्रेस 'हिना खान' इस समय अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है। कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस के लिए साल 2024 काफी संघर्षों से भरा रहा है। बता दें कि हिना खान 'ब्रेस्ट कैंसर' के तीसरे स्टेज से पीड़ित हैं और उनका इलाज भी चल रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस समय-समय पर अपने इलाज से जुड़े अपडेट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। आज भी हिना खान ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट शेयर कर अपने पिछले 15 से 20 दिन झेले दर्द और तकलीफ को शब्दों में बयां किया है। अपनी इस पोस्ट में हिना खान (Hina Khan) ने उस एक चीज का भी जिक्र किया है जिसने उनके चेहरे की मुस्कान को कम नहीं होने दिया। चलिए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालते हैं।

Hina Khan New Instagram post

ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हिना खान (Hina Khan) ने आज इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में अपने दर्द को बयां करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा "पिछले 15-20 दिन मेरे मेंटली और फिजिकली काफी मुश्किल रहे हैं। मेरे ट्रीटमेंट के निशान वापिस आ गए लेकिन मैंने उन सबको देखा और उनसे लड़ी क्योंकि मैं उन सब चीजों से हार नहीं मान सकती हूँ।"

हिना ने आगे बताया "मैं जो भी दर्द झेल रही थी उन सब से निकलने के लिए मुझे 'पोसीटिव' सोचना था और खुश रहना था। और मैंने इसमें हार नहीं मानी, मैंने वो सब किया जो मेरे लिए सही था। मैंने आपको लोगों से भी कहूँगी की 'ये लाइफ सिर कह देने से नहीं चलती है हमें उसे चलाना होता है। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी आपको भी यही ताकत मिले और अपनी हर लड़ाई को हिम्मत से जीतें।"

End Of Feed