टीवी मसाला

Exclusive: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की ये हसीना छोड़ने वाली थी भारत, एकता कपूर की वजह से बदला फैसला

KSBKBT 2 Shrashti Maheshwari: सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) में संध्या का किरदार निभा रहीं श्रष्टि माहेश्वरी ने टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत की। एक्ट्रेस श्रष्टि माहेश्वरी ने बताया कि वो कैसे देश छोड़कर जा रही थी लेकिन एकता कपूर की वजह से फैसला आखरी मौके पर बदला।

FollowGoogleNewsIcon

KSBKBT 2 Shrashti Maheshwari: एकता कपूर का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। 25 साल बाद सीरियल लौटा लेकिन धमाके के साथ। आते ही सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 की गद्दी पर कब्जा कर लिया है। इसी के कहानी में श्रष्टि माहेश्वरी संध्या का किरदार निभा रही हैं। अब हाल ही में टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान श्रष्टि माहेश्वरी ने अपने कमबैक को लेकर बात की। श्रष्टि माहेश्वरी ने ये भी खुलासा किया कि वो एक समय पर देश छोड़कर विदेश बसने जा रही थीं।

Image Source: Shrashti Maheshwari instagram

टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान श्रष्टि माहेश्वरी (Shrashti Maheshwari) कहती है 'सच बताऊँ तो मेरा इंडिया छोड़कर जाने का प्लान था हमेशा के लिए। मेरी फ्लाइट बुक थी। मुझे पता है मेरी पति करण ने कितना साथ देते हुए शो करने के लिए कहा। उनके हिसाब से बच्चा होने के 2 साल बाद ये एक बड़ी बात थी। लोगों को यही लगा था कि अब एक्ट्रेस मां बन गई, वजन बढ़ गया है लेकिन मैं बहुत मेहनत कर अपने आप को शेप में लाई वो भी सिर्फ 3 महीने में।

एक्ट्रेस आगे कहती हैं 'मुझे कोई चांस ही नहीं दे रहा था करीब 80 से 90 मॉक शूट दिए तब मुझे लगा कि शायद ये सही समय नहीं है और भारत छोड़कर बाहर विदेश चले जाना चाहिए। हालांकि अब मुझे शो मिल गया और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के चलते हमे एक दिन पहले टिकेट कैंसल करनी पड़ी।' श्रष्टि माहेश्वरी ने इस इंटरव्यू में एकता कपूर का भी धन्यवाद किया। एक्ट्रेस कुमकुम भाग्य, पंड्या स्टोर, जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकीं हैं।

End Of Feed