टीवी मसाला

Laughter Chefs 2 में मन्नारा चोपड़ा की जगह लेगी ये TV एक्ट्रेस, शो में लगाएगी हॉटनेस का तड़का

Laughter Chefs 2 Update: कलर्स टीवी का कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' को हाल ही में मन्नारा चोपड़ा ने अलविदा कहा। ऐसे में हर कोई बस यही जानना चाहता था की शो में मन्नारा चोपड़ा को कौन रिप्लेस करेगा। अब कुछ देर पहले ही उस हसीना का नाम सामने आ गया है जो जल्द ही शो में एंट्री मारेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Laughter Chefs 2 Update: टीवी दुनिया का घर-घर मशहूर रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' अपने सीजन 2 के साथ दर्शकों के दिलों-दिमाग पर राज कर रहा है। शो में टीवी स्टार्स अपनी कुकिंग स्किल्स से लोगों को काफी इंप्रेस कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं 'लाफ्टर शेफ 2' टीआरपी लिस्ट में भी गदर काट रहा है जो अन्य शोज के लिए खतरे की घंटी है। कुछ समय पहले चलते शो को मन्नारा चोपड़ा ने अलविदा कह दिया जिसे सभी शॉक थे। अब खबर आ रही है कि मेकर्स को मन्नारा का रिपलेसमेंट मिल गया है। आखिर ये हसीना कौन है जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Laughter Chefs 2

'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chef 2) को कलर्स चैनल की तरफ से एक्सटेंशन मिला लेकिन मन्नारा चोपड़ा ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से शो को अलविदा कह दिया। मन्नारा के जाने से फैंस काफी उदास हुए लेकिन एक तरफ खुशी भी थी की उन्हे जल्द ही नए प्रोजेक्ट्स में देखा जाएगा। मन्नारा के शो छोड़ते ही मेकर्स रिपलेसमेंट ढूँढने में लग चुके थे लेकिन अब लगता है तलाश पूरी हो चुकी है। शो 'लाफ्टर शेफ 2' में मन्नारा को कोई और नहीं बल्कि निया शर्मा रिप्लेस करेंगी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि मेकर्स शो के सीजन 1 में नजर आ चुकीं निया शर्मा को ही लेकर आएंगे।

शो के सीजन 1 में निया शर्मा (Nia Sharma) की जोड़ी सुदेश लहरी संग थी। दोनों ने शो के दौरान जनता को खूब एंटरटेन किया था। अब निया के वापिस आने के बाद सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि सुदेश भी काफी खुश होने वाले हैं। बता दें इससे पहले शो को अब्दु रोजिक ने अलविदा कहा था लेकिन उनकी जगह तुरंत करण कुंद्रा को दी गई। हालांकि अभी तक मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से इन रुमर्स पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

End Of Feed