टीवी मसाला

Laughter Chefs के मंच पर हुई भविष्यवाणी, 2025 में इन दो हसीनाओं की भरेगी गोद, खुशी से झूमें कृष्णा अभिषेक

Laughter Chefs 2 Promo: कलर्स टीवी का शो 'लाफ्टर शेफ 2' का एक हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ है जो देखने में काफी मजेदार है। प्रोमो में शो के दौरान दो हसीनाओं की प्रेग्नेंसी को लेकर भविष्यवाणी की गई है कि जल्द ही 2025 में वो प्रेग्नेंट हो जाएंगी।

FollowGoogleNewsIcon

Laughter Chefs 2 Promo: कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' इन दिनों अपने दमदार प्लॉट के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। शो में टीवी दुनिया के बड़े सेलेब्स खाना बनाते-बनाते सभी का मनोरंजन भी करते हैं। इस शो को भारती सिंह और हरपाल सिंह सोखी होस्ट कर रहे हैं। आए दिन इन टीवी सितारों को हरपाल एक नया चैलेंज देते हैं जिसके लिए सभी के बीच मुकाबले की भावना उठ पड़ती है। इस बीच शो से जुड़ा एक लेटेस्ट प्रोमो मेकर्स ने रिलीज किया गया है। अपकमिंग एपिसोड में कुछ ज्योतिष आएंगे जो अपनी भविष्यवाणियों से सभी को झटका देंगे।

Laughter Chefs 2 Promo

शो 'लाफ्टर शेफ 2' (Laughter Chefs 2) के लेटेस्ट प्रोमो की शुरुआत कृष्णा अभिषेक जो होगी जो ज्योतिषों से पूछेंगे कि अंकिता-विक्की के घर बच्चा कब होगा। ऐसे में एक ज्योतिष विक्की जैन (Vicky Jain) से कहेगा कि अब आगे चलकर विलंब आने वाले हैं। तो दूसरी ज्योतिष कहेंगी कि इस शो की दो हसीनाएं यानी भारती सिंह और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) साल 2025 में प्रेग्नेंट हो जाएंगी। बस फिर यही खुशखबरी सुनकर अंकिता और भारती खुशी से झूम उठ एक दूजे को गले लगा लेती हैं। वहीं विक्की जैन हँसते हुए कहते हैं कि मेरे विलंब और इनका हो रहा है। वहां मौजूद सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट होते हुए नजर आए।

प्रोमो फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया और इस एपिसोड को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इससे पहले भी शो में अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर बात उठ चुकी हैं। खुद एक्ट्रेस की सासु मां ने नेशनल टेलीविजन पर पोता-पोती की इच्छा जाहीर की थी। बता दें भारती सिंह ने साल 2022 में बेटे गोले को जन्म दिया था। वहीं अंकिता और विक्की की शादी को 4 साल हो गए हैं। इसी के साथ जल्द ही शो में मन्नारा चोपड़ा की जगह निया शर्मा नजर आएंगी।

End Of Feed