शेफाली जरीवाला की अंतिम इच्छा पूरी करेंगे पराग त्यागी, दिवंगत पत्नी के नाम पर खोला NGO

Image Source: Parag Tyagi Instagram
Parag Tyagi Launch NGO: कांटा लगा गर्ल के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला के निधन को कुछ ही समय बिता है लेकिन पराग त्यागी अब पत्नी के सपनों को पूरा करने में व्यस्त हो चुके हैं। पराग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शेफाली के हर सपने पूरे हो। अब एक्टर के जीने का कारण शेफाली के सपने बन चुके हैं। अब हाल ही में पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के नाम पर एनजीओ खोलने की घोषणा की है। जी हाँ, खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ पराग ने ऐलान किया।
पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने औपचारिक तौर पर घोषणा करते हुए शेफाली जरीवला (Shefali Jariwala) राइज एनजीओ की नीवं रखी। इस एनजीओ के जरिए पराग शेफाली का सपना पूरा करेंगे जिसमें बच्चों को पढ़ाने और महलिाओं को सशक्त बनाने सबसे बड़ा काम होने वाला है। पराग का कहना है कि शेफाली का सपना अब उनके जीने का कारण बन चुका है। एक्टर पोस्ट कर लिखते हैं, 'मेरा इंस्टाग्राम और यूट्यूब उन्हें और उनके फाउंडेशन 'शेफाली जरीवाला राइज फाउंडेशन' को समर्पित है। इनसे मिलने वाला कोई भी प्रमोशन और पैसा मेरी परी के फाउंडेशन को जाएगा। बस हमें प्यार करते रहिए ताकि हम मिलकर उसके सपने पूरे कर सकें। आप सभी को मेरी तरफ से परी और सिम्बा की तरफ से ढेर सारा प्यार।'
एक्टर पराग त्यागी की इस मुहिम को देख फैंस काफी इंप्रेस हुए। फैंस पराग के इस फाउंडेशन को सपोर्ट कर रहे हैं। 27 जून 2025 को शेफाली की कार्डियक एरेस्ट से मौत हो गई थी। शेफाली की मौत से पूरा टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब चुका था। अब आए दिन शेफाली के पति पराग दिवगंत एक्ट्रेस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज यादों की रूप में शेयर करते रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited