टीवी मसाला

Raghav Juyal ने 'बॉम डिगी' फेम Sakshi Malik को सरेआम मारा तमाचा, एक्ट्रेस ने भी गुस्से में खींचे एक्टर के बाल

Raghav Juyal Slaps Bom Diggy Song Fame Sakshi Malik In Viral Video: डांस रियलिटी शो से लेकर एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने वाले राघव जुयल का हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'बॉम डिगी' फेम साक्षी मलिक को तमाचा मारते हुए दिखाई दिये।

FollowGoogleNewsIcon

Raghav Juyal Slaps Bom Diggy Song Fame Sakshi Malik In Viral Video: डांस रियलिटी शो से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले राघव जुयाल ने एक्टिंग में भी झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। राघव जुयाल न केवल बॉलीवुड की हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, बल्कि उन्होंने कई वेब सीरीज भी की हैं। लेकिन हाल ही में करियर से इतर राघव जुयाल अपने एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आ गए हैं। राघव जुयाल (Raghav Juyal) वीडियो में 'बॉम डिगी' फेम साक्षी मलिक से झगड़ते नजर आए। इतना ही नहीं, झगड़े के बीच राघव जुयाल और साक्षी मलिक हाथापाई पर भी उतर आए। दोनों ने एक-दूजे को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

फोटो क्रेडिट- साक्षी मलिक इंस्टाग्राम, राघव जुयाल इंस्टाग्राम

राघव जुयाल (Raghav Juyal) अपने वायरल वीडियो में 'बॉम डिगी' फेम साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के साथ किसी बात पर झगड़ते नजर आए। वीडियो में जहां पहले साक्षी मलिक ने राघव जुयाल के बाल खींचकर उन्हें मारने की कोशिश की तो वहीं बाद में राघव जुयाल ने भी बातों-बातों में साक्षी मलिक को तमाचा मार दिया। दोनों का ही गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आया। झगड़े के बीच साक्षी मलिक रोती दिखाई दीं, वहीं राघव जुयाल ने कहा, "खुद का कोई ईमान-धर्म नहीं है तुम लोगों का।"

End Of Feed