टीवी मसाला

ANUPAMA TODAY EPISODE: अनुज की जोगन बनकर रास रचाती नजर आई अनुपमा, राही को मिला 'विजयी भवः' का आशीर्वाद

Anupama Today Episode: टीवी का सबसे पॉपुलर शो अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शो की कहानी के साथ-साथ इसके आने आने वाले एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज रात का एपिसोड भी बेहद दिलचस्प होने वाला है, आइए आपको बतात हैँ आज क्या होने वाला है।
Anupama

Image Source: Star Plus

Anupama Today Episode: रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) स्टार शो अनुपमा( Anupama) टीआरपी में धूम मचा रहा है। पिछले 5 साल से ये शो टॉप 1 पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। शो का लेटेस्ट ट्रैक इन दिनों बेहद मजेदार आ रहा है। शाह हाउस में अंश और प्रार्थना की शादी को गई है। अब अनुपमा का सारा ध्यान अपने फाइनल मुकाबले पर है। दूसरी तरफ राही भी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। आइए आपको बताते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है।

सीरियल की शुरुआत कृष्ण जन्माष्टमी के साथ होती है। अनुपमा का पूरा परिवार मिलकर कृष्ण भगवान की भक्ति में लीन नजर आता है। दूसरी तरफ अनुपमा कृष्ण भगवान के ख्यालों में खो जाती है और दूसरी दुनिया में चली जाती है। शो की शुरुआत बेहद सुंदर दृश्य के साथ होती है, जहां अनुपमा ख्वाबों की दुनिया में अनुज के साथ डांस करती है। वह अनुज को याद करते हुए उनके साथ बिताए हुए पल को आँखों में देखती है। उसके बाद बा अनुपमा को आशीर्वाद देती है कि वह डांस कंपीटीशन में जीतकर आए।

राही को मिलेगा विजयी भव का आशीर्वाद

दूसरी तरफ कोठारी परिवार में ख्याति राही को विजयी भवः का आशीर्वाद देती है और कहती है कि सबको हराकर तुम्हें जीतना है। अगले दिन, कोठारी परिवार में गौतम अपने साथ एक वकील लेकर आता है। वकील प्रार्थना के बच्चे की कस्टडी के लिए बुलाया जाता है, लेकिन जैसे ही वकील घर के अंदर आता है पराग उसे देखकर गुस्से में आग-बबूला हो जाता है। पराग कहता है कि मैं अपनी बेटी की खुशियों पर किसी की नजर नहीं लगने दूंगा।

अनुपमा करेगी गौरी पूजा

आगे एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपने घर में महागौरी पूजा का आयोजन करेगी। जिसमें पूरा परिवार मिलकर गौरी मैया का पूजन करेगा। इसी मौके पर राही भी अपनी टीम के साथ घर आएगी और अनुपमा की टीम से पंगा लेगी। आगे आने वाले एपिसोड बेहद मजेदार होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited