टीवी मसाला

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: भाग्यश्री की लाइफ की उल्टी गिनती शुरू, ऋषभ ने फेंक दिया है पासा, अब मचेगा कोहराम

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: शिवांगी जोशी-हर्षद चोपड़ा की जोड़ी वाला ये सीरियल मेजदार होता जा रहा है । शो की कहानी आगे बढ़ रही है और फैंस इसी वेट में बैठे हैं कि ऋषभ की सच्चाई कब सामने आएगी। खैर आज रात का एपिसोड भी कम नहीं है आइए बताते हैं आज रात का स्पॉइलर
Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler

Image Credit: Bade Acche Lagte hain 4 Twitter

Bade Acche Lagte Hain 4 Spoiler: टीवी का चहेता शो बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4 ट्रैक पर आ रहा है। दर्शक शो की स्टोरीलाइन को पसंद कर रहे हैं। ऋषभ-भाग्यश्री की ये प्यारी सी जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बात करें शो के लेटेस्ट ट्रैक की तो इसमें ऋषभ कोई चाल चल रहा है। वह भाग्यश्री का इस्तेमाल कर के कुछ बड़ा करने वाला है। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि भाग्यश्री के अम्मी अप्पा वापिस चेन्नई जा रहे हैं। अब फिर से भाग्यश्री और ऋषभ अलग हो जाएंगे और अपनी लाइफ जिएंगे। दोनों का एक-दूसरे दे दूर जाना फैंस को रास नहीं आ रहा इसलिए मेकर्स इन्हें पास लाने का कोई न कोई तरीका बना ही रहे हैं। आज एपिसोड में देखने को मिलेगा की ऋषभ पेपर्स चोरी कर लेगा।

भाग्यश्री के लॉकर पर है ऋषभ की नजर

ऋषभ की नजर अब उस लॉकर पर है जिसमें उसके पापा की बेगुनाही के सबूत रखे हुए हैं। जैसे तैसे हर ऋषभ वो पेपर्स निकालना चाहता है। वह भाग्यश्री का प्रिन्ट लेता है और उसके कैबिन में घुसकर लॉकर खोल लेता है। भाग्या से छिपते-छिपाते ऋषभ पेपर्स निकालने में कामयाब हो जाएगा। एक बार तो भाग्यश्री उसे अपने ऑफिस में पकड़ लेगी लेकिन वो बच जाएगा।

चेन्नई में टूटा मुसीबतों का पहाड़

दूसरी तरफ भाग्यश्री के मम्मी-पापा चेन्नई पहुँच गए हैं, लेकिन जैसे ही वह घर में जाते हैं तुरंत लोग उन्हें घर खाली करने को कह देते हैं। कुछ लोग घर में घुस जाते हैं और भाग्यश्री के अप्पा को बोलते हैं आपने घर के पेपर्स पर साइन कर दिए हैं अब ये घर आपका नहीं है। यह सुनकर सबके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। आगे एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कार्तिक ने चोरी से ये साइन करवाए थे और अब घर खाली करने का समय आ गया।

भाग्यश्री बनेगी मॉडर्न

भाग्यश्री को अब वो पेपर्स देने है जो उसके पास लॉकर में रखे हैं। पेपर्स लेने के लिए एक लड़की आएगी जो भाग्यश्री के आगे एटीट्यूड झाड़ेगी। लेकिन भाग्य उसे तुरंत सबक सीखा देगी। आगे देखने को मिलेगा कि एक एड शूट के लिए भाग्यश्री मॉडर्न अवतार लेगी और साड़ी छोड़कर शॉर्ट ड्रेस में आ जाएगी। जिसे देखकर हर कोई हैरान होगा। तो ये था आज एक एपिसोड पर अपडेट। आगे शो में मजेदार ट्विस्ट आने वाला है जो बेहद दिलचस्प होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited