टीवी मसाला

सोनू कक्कड़ ने क्यों तोड़ा नेहा और टोनी कक्कड़ से रिश्ता!! गौतमी कपूर ने बताया -' उनके परिवार की.....

Gautami Kapoor React on Sonu Kakkar Post: टीवी अभिनेत्री गौतमी कपूर ने सोनू कक्कड़ ( Sonu Kakkar) के पोस्ट पर अपनी राय रखी। कक्कड़ परिवार के भाई-बहनों के बीच हुए इस झड़गे ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ जो बड़ी बहन का दिल दुखा।

FollowGoogleNewsIcon

Gautami Kapoor React on Sonu Kakkar Post: कुछ दिन पहले सिंगर सोनू कक्कड़( Sonu Kakkar) ने अपनी छोटी बहन नेहा कक्कड़( Neha Kakkar) और भाई टोनी कक्कड़( Tony Kakkar) से रिश्ता तोड़ देने वाला पोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर सोनू कक्कड़ ने पोस्ट किया था जिसमें साफ-साफ यह लिखा था कि वह अपने भाई और बहन से रिश्ता तोड़ रही है। हालांकि इस पोस्ट पर अभी तक तीनों स्टार्स ने चुप्पी साधी हुई है, लेकिन फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर हुआ क्या था। अब इसी सवाल पर अभिनेत्री गौतमी कपूर ने भी रिएक्ट किया है। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Gautami Kapoor React on Sonu Kakkar Post

जब पैपराजी ने गौतमी कपूर( Gautami Kapoor) से सोनू कक्कड़( Sonu Kakkar) के पोस्ट के बारे में सवाल किया तब एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा "यह उनके परिवार का निजी मामला है, मुझे लगता है सबको इससे दूर रहना चाहिए और कहीं भी अपनी राय नहीं देनी चाहिए। एक परिवार में बहुत कुछ होता है और यह उनका मामला है, मैं इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती"। उन्होंने इस मामले पर चुप रहना ठिक समझा।

बात करें नेहा और टोनी कक्कड़( Tony Kakkar) की तो दोनों स्टार्स ने अभी तक बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के पोस्ट पर कोई जवाब नहीं दिया है। वह चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि सोनू कक्कड़ ने उस पोस्ट को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया था, फिर भी लोगों ने उसे देख लिया और हर कोई हैरान हो गया। हमेशा से खुशी-खुशी साथ नजर आते इन भाई-बहन की जोड़ी को ऐसा लड़ता देखकर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है।

End Of Feed