टीवी मसाला

TMKOC: दिलीप जोशी ने गुस्से में पकड़ लिया था असित मोदी का कॉलर, पोल खोलते हुए बोली एक्ट्रेस- खूब बहस हुई...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi Asit Modi Fight: टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिलीप जोशी ने एक बार असित मोदी संग झगड़े के बीच उनका कॉलर पकड़ लिा था। दोनों के बीच जमकर चिल्ला-चिल्ली भी हुई थी।

FollowGoogleNewsIcon

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi Once Fight With Asit Modi: टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का उल्टा चश्मा ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो बीते 17 सालों से छोटे पर्दे पर धाक जमाया हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है। इसके एक-एक किरदारों को लोग खूब पसंद करते हैं। यूं तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की गोकुलधाम सोसायटी लोगों को एकता का संदेश देती है। लेकिन पर्दे के पीछे की कहानी कुछ और ही है। दरअसल, हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की ही एक एक्ट्रेस ने बताया कि शो में जेठालाल का किरदार अदा करने वाले दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर ही पकड़ लिया था।

फोटो क्रेडिट- असित मोदी इंस्टाग्राम, सोनी लिव

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने फिल्मीज्ञान को दिये इंटरव्यू में दिलीप जोशी और असित मोदी की लड़ाई से पर्दा उठाया। उन्होंने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, "हॉन्ग कॉन्ग में दोनों की बहुत खराब लड़ाई हुई थी। सरेआम जमकर चिल्ला-चिल्लाकर लड़ाई हुई थी। दिलीप जी ने तो असित जी का कॉलर तक पकड़ लिया था। बहुत गरमा-गर्मी हो गई थी। एक बार तो बहुत ज्यादा हो गया था, इतना की सबस परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो, बार-बार क्या जाते हो? दिलीप जी और असित जी की खूब बहस हुई थी।"

End Of Feed