टीवी मसाला

TMKOC की दयाबेन पहुंची लालबागचा राजा के दरबार में, मास्क से छुपाया अपना चेहरा

Disha Vakani at lalbaugcha raja: गणपती विसर्जन के मौके पर शो 'ताराक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन को लालबागचा राजा के पंडाल में देखा। दिशा वकानी मुंह पर मास्क लगाकर पंडाल में पहुंची ताकि उन्हे लोग पहचान ना पाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Disha Vakani at lalbaugcha raja

Image Source: Bollywood Feels Instagram

Disha Vakani at lalbaugcha raja: देश से लेकर विदेश तक हर कोई गणपती बप्पा की भक्ति में मानों डूबा हुआ है। गणेश चतुर्थी के मौके पर आम आदमी से लेकर टीवी के सेलेब्स बप्पा की मूर्ति लेकर घर आए। अब इन दिनों टीवी सेलेब्स अपने बप्पा का पानी में विसर्जन कर उन्हे अलविदा कहते हुए दिखाई दिए। सिर्फ यही नहीं मुंबई में सबसे फेमस लालबागचा राजा के दर्शन करने सेलेब्स पंडाल पहुँच रहे हैं। अब हाल ही में शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन को लालबागचा राजा के दर्शन करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो देखें इस रिपोर्ट मे।

सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में दिशा वकानी (Disha Vakani) लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची। ताकि लोग एक्ट्रेस को पहचान ना पाए दिशा ने अपने चेहरे पर मास्क लगाना सही समझा। बेहद ही सुंदर ग्रीन और पिंक साड़ी में दिशा वकानी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। दिशा को देख फैंस काफी खुश हुए क्यूंकी कई सालों से वो टीवी की दुनिया से गायब चल रही हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान दिशा ने शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को अलविदा कह दिया था। फैंस आज भी एक्ट्रेस को दोबारा शो में देखने के लिए आस लगाए रहते है।

अभी पिछले महीने अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर दिशा वकानी ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को राखी बांधी थी। डिलीवरी के बाद बदला रंग रूप देख दिशा के फैंस चौंक गए। इसी के साथ दिशा ने साल 2015 में मयूर पाडिया संग शादी की थी। दिशा एक बेटे और बेटी की माँ भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited