टीवी मसाला

Barkha Bisht-Indraneil Sengupta की टूटी 15 साल की शादी, टीवी कपल ले रहा तलाक

barkha bisht and indraneil sengupta confirm divorce: बरखा बिष्ट की इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी को दस साल से ज्यादा हो गए हैं और उनकी एक 11 साल की बेटी मीरा सेनगुप्ता है। कपल, प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम के सेट पर मिला था और साल 2008 में शादी कर ली।

FollowGoogleNewsIcon

Barkha Bisht Divorce: टीवी कपल बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता को कभी सबसे पसंदीदा कपल में से एक माना जाता था। प्रशंसकों ने हमेशा इनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया है। हालांकि अब बरखा सेनगुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता साथ नहीं हैं। कपल का जुलाई 2021 में सेपरेशन हो गया था। हालांकि इस जोड़े ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। रिपोर्ट्स ने पुष्टि की थी कि इंद्रनील के चले जाने के बाद बरखा अपनी बेटी के साथ अलग रह रही थीं। लेकिन अब टीवी कपल बरखा सेनगुप्ता और इंद्रनील सेनगुप्ता ने तलाक की कार्यवाही आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

Barkha Bisht-Indraneil Sengupta

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता का हो रहा तलाक

इससे पहले जब उनकी शादी में अनबन की खबरें सामने आई थीं तो बरखा और इंद्रनील ने कहा था कि ये महज अफवाहें हैं। बरखा ने कहा कि ये अफवाहें शोबिज इंडस्ट्री में जीवन का एक हिस्सा बन जाती हैं और ये सिर्फ अफवाहें हैं। इंद्रनील ने भी कहा था कि वे बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं और अफवाहों को खारिज कर दिया था। हालांकि, हाल ही में ईटाइम्स ने पुष्टि की है कि बरखा और इंद्रनील का तलाक जल्द ही होगा। बरखा ने कहा, 'हां, हमारा तलाक जल्द हो जाना चाहिए। यह मेरे जीवन के सबसे कठिन फैसलों में से एक रहा है।'

End Of Feed