टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 27 August: जेल में मायरा के लिए तड़पेगी अभिरा, एक्स वाइफ के खुलासे से उड़े अरमान के होश

YRKKH Spoiler 27 August: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज दिखाया जाएगा कि अभिरा पुलिस स्टेशन में मायरा के लाइट तड़पेगी। दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में गीतांजली को कावेरी का साथ मिलेगा तो विद्या का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच जाएगा। यहाँ पढिए आज का स्पॉइलर।

FollowGoogleNewsIcon

YRKKH Spoiler 27 August: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 27 अगस्त एपिसोड कि शुरुआत पुलिस स्टेशन से होगी जहां पुलिस अभिरा से अंशुमन की मौत से जुड़े सवाल कर रही होगी। अभिरा बार बार एक ही रट लगाएगी कि उसने अंशुमन को नहीं मारा उसे अपनी बच्ची के पास जाना है। अभिरा पुलिस के आगे हाथ जोड़ेगी कि उसे मायरा से मिलना है क्यूंकी वो 7 साल की छोटी बच्ची है जो बिना माँ के है।

Image Source: Jio Hotstar

"'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे पोद्दार हाउस में हंगामा खड़ा हो गया है विद्या गीतांजली पर भड़केगी क्यूंकी उसने अरमान को बातों में फँसाकर उससे शादी की है। इस दौरान कावेरी विद्या को चुप कराकर गीतांजली का साथ देगी। मायरा अपनी माँ को ढूंढेगी तो अरमान से झूठ कह देगा कि अभिरा लॉ सेमीनार के लिए बाहर गई है। कृष पूरी कोशिश कर रहा है कि कोई भी अभिरा का केस नया लड़े वो जेल में सड़नी चाहिए। तभी अभीर कृष का कॉलर पकड़ लेगा। पुलिस स्टेशन में अभिरा खुद का केस लड़ने का फैसला करेगी जैसे वी फॉर्म भरने लगेगी अरमान वहाँ वकील बन आ जाएगा।

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में ड्रामा यहीं खत्म नहीं होगा अभिरा अरमान को अपना केस देने के लिए तैयार हो जाएगी। अरमान मायरा का वास्ता देकर अभिरा को खाना खिलाएगा। केस के तहत जाने के लिए अरमान अभिरा से पूछेगा की आखिर अंशुमन संग उसकी क्यूं नहीं हुई। अभिरा खुलासा करते हुए बताएगी कि अंशुमन ने इसलिए कोर्ट मैरिज नहीं की क्यूंकी उसे पता चल गया था की आज भी वो अरमान से प्यार करती है। अभिरा ये भी बताएगी कि वो अरमान को दिल की बात बताने वाली थी की उससे पहले गीतांजली संग शादी हो चुकी थी। अभिरा के कनफेशन सुन अरमान दोनों पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा

End Of Feed