टीवी मसाला

YRKKH Spoiler 31 August: कृष के गंदे मंसूबों पर पानी फेंक देगी अभिरा, गहरी नींद में सो जाएगा अरमान

YRKKH Spoiler 31 August: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज दिखाया जाएगा कि कोर्ट की सुनवाई से पहले गलती से अरमान नींद की गोली खा लेगा। अपने गलत मंसूबों के साथ कृष अभिरा को ऑफर देगा कि वो अरमान की जगह उसे अपने वकील बना ले। यहाँ पढिए आज का स्पॉइलर।
YRKKH Spoiler 31 August

Image Source: Jio Hotstar

YRKKH Spoiler 31 August: राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपनी करंट स्टोरी लाइन की वजह से जनता के दिलों दिमाग पर राज कर रहा है। कहानी इतनी दमदार हो गई है कि टीआरपी लिस्ट में सीरियल ने दूसरे नंबर पर स्थान बनाया। जैसा कि आपको मालूम है अभिरा अंशुमन के मर्डर केस के चलते जेल में बंद है। माँ को जेल में देख मायरा खूब रोएगी लेकिन उसकी हिम्मत भी बनेगी। जानिए आज 31 अगस्त के एपिसोड में क्या होगा।

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एपिसोड कि शुरुआत अरमान से होगी जो अभिरा से वादा करेगा की वो उसे न्याय दिलाकर रहेगा और मायरा के पास ले जाएगा। अरमान अभिरा को मायरा का खत देगा जिसमें पुकी ने बेहद ही सुंदर और प्यारी मां-बेटी के ऊपर कविता लिखी होगी। तभी कृष अभिरा को ऑफर देगा अरमान को हटाकर वो उसे अपना वकील बना ले। अभिरा समझ जाएगी कि कृष चाहता है वो शहर छोड़कर चली जाएगी ताकि उसके पीछे अरमान जाए तो पोद्दार हाउस फर्म दोबारा कृष के हाथ लग जाए। घर पहुंचकर अरमान अभिरा को जेल से छुड़ाने के लिए मेहनत करेगा लेकिन इस दौरान वो गीतांजली पर चिल्ला देगा।

समृद्धि शुक्ला (Samridhii Shukla) स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे दिखाया जाएगा कि काम करते हुए अरमान के सिर में दर्द होगा लेकिन गलती से वो सिर दर्द के बजाए नींद की गोली खा लेगा। कोर्ट में पेश होने से पहले अभिरा बप्पा का आशीर्वाद लेगी। अगली सुबह हियरिंग से पहले अरमान नींद में चूर होगा लेकिन गोली खाने की वजह से वो नहीं उठ पाएगा। विद्या और कावेरी अरमान को उठाने की कोशिश करेंगी तो दूसरी तरफ कोर्ट में जज आ जाएंगी लेकिन अरमान गायब ही होगा। जज अभिरा को 10 मिनट का समय देंगे अगर अरमान समय पर नहीं आया तो उसे एक महीने तक जेल में ही रहना होगा। इस दौरान कृष अभिरा को फिर से ऑफर देगा। कोर्ट जाने से पहले मायरा अरमान को दही चीनी खिलाएगी ताकि अभिरा को घर वापिस लाया जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited