YRKKH Spoiler 4 September: गीतांजली को मां का दर्जा नहीं देगी मायरा, अभिरा को मिलेगा जलेबी बाई का साथ

Image Source: Jio Hotstar
YRKKH Spoiler 4 September: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा और अरमान की प्रेम कहानी पूरी होने का नाम नहीं ले रही। जैसे ही दोनों एक दूजे के करीब आने वाले होते हैं कि कोई ना कोई बड़ी मुसीबत आकार खड़ी हो जाएगी। अंशुमन के मर्डर केस में अभिरा को उम्र कैद की सजा हो गई तो वहीं अरमान पछतावे में डूब चुका है। मायरा के सामने भी गीतांजली और अरमान की शादी का राज सामने आ गया। ऐसे में आज 4 सितंबर के एपिसोड में क्या नया होगा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि शुरुआत केसरी से होगी जो अभिरा को तंग करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। जेल की मुखिया जलेबी बाई की मुलाकात अभिरा से होगी। पोद्दार हाउस में मायरा गुस्सा है क्यूंकी गीतांजली ने अरमान से शादी कर ली है। मायरा के तीखे शब्द और गुस्सा देख गीतांजली रोने लग जाएगी जिसे सहारा विद्या देगी। जेल में अभिरा के दो दोस्त बनेंगे एक बूढ़ी और प्रेग्नेंट औरत। खाना खाते हुए अभिरा को मायरा संग अपना वो दिन आएगा जब माँ-बेटी ने एक साथ मिलकर कुकिंग की थी। केसरी मनमानी करते हुए अभिरा की थाली से रोटी चुरा लेगी और उसे खाली पेट तड़पने के लिए छोड़ देगी। तभी वहाँ जलेबी बाई आ जाएगी जिसे अभिरा के बारें में सब पता होता है। जलेबी बाई अभिरा के आगे मदद का हाथ बढ़ाएगी।
समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे अरमान अभिरा से मिलने आएगा कि तभी वो उससे कहेगी कि मायरा को मुझ से दूर ले जाओ। गीतांजली और मायरा संग अरमान एक नई दुनिया बसाए। अभिरा नहीं चाहती कि उसकी वजह से मायरा की जिंदगी बर्बाद हो। पोद्दार हाउस में मायरा अरमान से पूछेगी कि आखिरकार उसने गीतांजली से शादी क्यूँ की? मायरा चाहती है कि अरमान अभिरा से दोबारा शादी करे क्यूंकी गीतांजली उसकी माँ नहीं है और ना ही परिवार। गीतांजली और अरमान के रिश्ते को मायरा नहीं अपनाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'

नेपाल की मौजूदा हालत को देख Prajakta Koli ने कैंसिल की अपनी ट्रिप, कहा 'यह सच में दिल दहलाने...'

Baaghi 4 Box Office Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 5 दिनों में कमाए कुल इतने करोड़

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Rise and Fall: धनश्री वर्मा ने बताई इंडस्ट्री में काम मिलने की वजह, क्यों बोलीं ' दुनिया वाले मेरे खिलाफ खड़े हैं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited