टीवी मसाला

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा 15 साल का लीप, क्या पांचवी पीढ़ी का होगा जल्द आगाज?

YRKKH 15 Year Leap: स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुन्न आपके होश उड़ जाएंगे। रिपोर्ट्स का मानना है कि सीरियल में जल्द ही 15 साल का लीप आएगा जिसके चलते पांचवी पीढ़ी जल्द ही नजर आ सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

YRKKH 15 Year Leap: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की बारिश हो रही है। मेकर्स ने पूरी जी जान लगा दी है कहानी को मजेदार कर दर्शकों का दिल जीत सकें। इन दिनों कहानी में अभिरा को अंशुमन के मर्डर केस में उम्र कैद की सजा हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ अरमान कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द वो अभिरा को न्याय दिलाकर उसे जेल से बाहर निकाल ले। उड़ती उड़ती सीरियल से जुड़ी एक ऐसी खबर हाथ लगी है जिसे सुनकर आपके होश उड़ना तो तय है।

Image Source: Jio Hotstar

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के सेट से खबर सामने आई है कि कहानी में अब 15 साल का लीप आएगा। सिर्फ यही नहीं रुमर्स हैं कि मायरा बड़ी होकर वकील बन जाएगी और अपनी माँ अभिरा शर्मा को जेल से बाहर निकाल देगी। ऐसे में दर्शक जल्द ही शो में पांचवी पीढ़ी का आगज होते हुए देख सकते हैं। हालांकि इन सब रुमर्स पर प्रोड्यूसर राजन शाही या कलाकारों की तरफ से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। देखना दिलचस्प होगा की की करंट स्टोरी लाइन में अभिरा जेल से बाहर आ पाएगी या नहीं?

राजन शाही का सीरियल लगातार टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर धाक जमाए बैठा हुआ है। आज के एपिसोड में केसरी अभिरा की जेल वाली जिंदगी में तूफान खड़ा करेगी। दूसरी तरफ मायरा को अरमान और गीतांजली की शादी का पता चल जाएगा। सीरियल के अपकमिंग ट्विस्ट और खबरों के लिए पढ़ते रहिए टाइम्स नाउ नवभारत।

End Of Feed