टीवी मसाला

गौहर खान के घर गूंजी बेटे की किलकारी, ऋचा चड्ढा से लेकर करण वी ग्रोवर समेत इन स्टार्स ने दी नए माता-पिता को बधाई

Celebs Congratulate Gauahar Khan: अभिनेत्री गौहर खान की खुशी इस समय सांतवें आसमान पर है। वह दूसरे बेटे की माँ बनी है। उनके इस खुशी के पल में इंडस्ट्री के स्टार्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सभी स्टार्स ने गौहर खान को बेबी होने पर खुशियां बांटी।
Celebs Congratulate Gauahar Khan

Pic Source: Instagram

Celebs Congratulate Gauahar Khan: अभिनेत्री गौहर खान( Gauahar Khan) के घर पर खुशियों की बौछार हुई है। 1 सितंबर को गौहर खान ने बेटे को जन्म दिया, एक्ट्रेस ने ये खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की है। गौहर खान और जैद दरबार ने बताया कि उनके घर पर नन्ही जान आई है, गौहर बेटे की माँ बनी है। इस खुशी के मौके पर स्टार्स के परिवार के लोग उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं। दोस्तों से लेकर फैंस तक हर कोई एक्ट्रेस की खुशी में शामिल होता नजर आया है। जैसे ही गौहर-जैद ने इंस्टाग्राम पर यह बात शेयर की, वैसे ही लोगों की बधाइयों की लाइन लग गई। इंडस्ट्री के तमाम लोग गौहर खान को बधाई दे रहे हैं।

इन स्टार्स ने दी गौहर खान को माँ बनने की बधाई गौहर खान( Gauahar Khan) अब दोबारा से माँ बनी है और इस खुशी के मौके पर उनके दोस्त उनके लिए बधाइयाँ दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर गौहर खान की पोस्ट पर टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार्स न्यू मॉम को बधाई देते नजर आए। सिंगर नीति मोहन( Neeti Mohan) ने कमेन्ट करते हुए लिखा, "इस खबर से हम सभी बहुत खुश हैं, खासकर की आपके बेटे जीशान के लिए, उसके छोटा मिल गया"।

टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर( Karan v Grover) ने गौहर खान को बधाई देते हुए कमेन्ट किया। एक्ट्रेस दिया मिर्जा( Dia Mirza) ने गौहर की पोस्ट पर दिल का इमोजी कमेन्ट किया। वहीं टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने गौहर खान को बधाई देते हुए कमेन्ट किया। इस पोस्ट पर स्वरा भास्कर( Sawara Bhaskar) , ऋचा चड्ढा( Riccha Chadha) समेत इंडस्ट्री के नामी स्टार्स ने गौहर को बधाई दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited