वेब सीरीज

Detective Sherdil: जासूस बनेंगे दिलजीत दोसांझ, 'डिटेक्टिव शेरदिल' की रिलीज डेट हुई आउट

Detective Sherdil: अली अब्बास जफर और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी एक साथ धमाल करने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। रवि छाबड़िया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डायना पेंटी, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह, चंकी पांडे, बनिता संधू और सुमीत व्यास भी लीड रोल में नजर आने वाले है।

FollowGoogleNewsIcon

Detective Sherdil: जोगी (2022) के बाद फिर से अली अब्बास जफर और दिलजीत दोसांझ की जोड़ी एक साथ धमाल करने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। डिटेक्टिव शेरदिल में एक्टर-सिंगर लीड रोल निभाने वाले हैं। आइए जानते हैं कि ये फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म में रिलीज होने वाली है।

Detective Sherdil

डिटेक्टिव शेरदिल जी5 में 20 जून को रिलीज होने वाली है। रवि छाबड़िया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डायना पेंटी, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह, चंकी पांडे, बनिता संधू और सुमीत व्यास भी लीड रोल में नजर आने वाले है। हाल ही में जी5 ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर को रिलीज करते हुए लिखा-"शेरदिल की जासूसी कौशल ATE/10 होने वाली है। मत कहो कि हमने तुम्हें चेतावनी नहीं दी थी। DetectiveSherdil का प्रीमियर 20 जून को होगा, सिर्फ ZEE5 पर।

जासूस का रोल करेंगे दिलजीत दोसांझ

End Of Feed