वेब सीरीज

Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, गंभीर बीमारी के चलते हुईं अस्पताल में भर्ती

Sana Makbul Hospitalized: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' विनर सना मकबूल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की तबीयत ठीक ना होने की वजह से उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानिए आखिर क्या हुआ सना को।
sana makbul hospitalised

sana makbul hospitalised

Sana Makbul Hospitalized: टीवी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस सना मकबूल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' जीतने के बाद तो सना ने घर-घर अपनी पहचान बनाई। इस बीच सना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि वो अस्पताल में भर्ती हो गईं हैं। किसी गंभीर बीमारी के चलते सना को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सना की हालत कैसी है और उनको क्या बीमारी है इसकी जानकारी एक्ट्रेस कि खास दोस्त ने तस्वीर शेयर कर फैंस को जानकारी दी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

सना मकबूल (Sana Makbul) की खास दोस्त आकांक्षा कांचवाला ने अस्पताल से एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर कि जिसमें वो मायूस होकर बेड पर लेटी हुई नजर आईं। आकांक्षा लिखती हैं 'मेरी सबसे मजबूत दिवा मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुमने इतनी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए इतनी ताकत दिखाई है। इंशाल्लाह, तुम इससे लड़ोगी और और भी मजबूत होकर उभरोगी... अल्लाह तुम्हारे साथ है। और मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी हूँ। जल्दी ठीक हो जाओ।' सना की दोस्त का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

खबर है कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) विनर पिछले कुछ समय से ऑटोइम्यून हेप्टाइटीस से जूझ रही हैं। इस बीमारी में इम्यून सिस्टम लिवर को नुकसान पहुंचाता है। खबर सामने आते ही सना के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। सना ने कई इंटरव्यूज में इस बीमारी को लेकर जिक्र किया है। हम आशा करते हैं कि सना ठीक होकर वापिस अपने चाहने वालों और फैंस के बीच लौट आएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited