वेब सीरीज

Dhadak 2 OTT Release: बड़े पर्दे के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'धड़क 2', इस दिन देगी दस्तक

Dhadak 2 OTT Release: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही है। तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
Dhadak 2 OTT Release

Image Source: Dhadak 2 Movie

Dhadak 2 OTT Release: बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर अब तक ठीक-ठाक कमाई कर ली है। लेकिन फिल्म वो जलवा नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। कमाई के आंकड़ों के बीच अब फिल्म धड़क 2 को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म धड़क 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर एक नई रिपोर्ट आई है। तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म धड़क 2 बड़े पर्दे के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'धड़क 2'

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की लीड रोल वाली फिल्म धड़क 2 को एक बार फिर से खबरों में आ गई है। फिल्म बड़े पर्दे के बाद किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है इसको लेकर खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म धड़क 2 नेटफ्लिक्स (Netflix) पर दस्तक देगी। नेटफ्लिक्स पर 'धड़क 2' की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है। लेकिन आमतौर पर थिएटर्स में रिलीज के 6-8 हफ्ते बाद फिल्में ओटीटी पर आती हैं। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ये फिल्म 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म का ओटीटी पर इंतजार कर रहे लोगों का दिल खुश हो गया है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में सिद्धांत ने नीलीश अहिरवार (Neelesh Ahirwar) का रोल निभाया है, जो एक निचली जाति का लॉ स्टूडेंट है, जबकि तृप्ति विद्या भारद्वाज (Vidhi Bharadwaj) के किरदार में हैं, जो एक ऊंची जाति की लड़की है। फिल्म में इन दोनों की लव स्टोरी में जातिगत भेदभाव की चुनौतियां दिखाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited