वेब सीरीज

Housefull 5 OTT Release: कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म, जानिए यहां

Housefull 5 OTT release: तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) को 6 जून के दिन दुनिया भर में रिलीज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस मूवी की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डेट भी सामने आ गई है।
Housefull 5 Poster

Instagram/Akshaykumar

Housefull 5 OTT release: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' का 5वां पार्ट 6 जून को बड़े परदे पर मेकर्स ने रिलीज किया था। मेकर्स को 'हाउसफुल 5' को बनाने में लगभग 6 साल लग गए थे। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस को ओर से 'हाउसफुल 5' को अच्छे रिव्यू भी मिले थे। 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महिना पूरा हो गया है और मेकर्स ने अब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम कराने का निर्णय ले लिया है। आइए जानते हैं मेकर्स कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार स्टारर को ऑनलाइन रिलीज करेंगे।

जानिए कब और कहां रिलीज होगी 'हाउसफुल 5'

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' को मेकर्स अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज करेंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म को जुलाई के अंत में या फिर अगस्त की शुरुआत में प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम करा दिया जाएगा। यह उन लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज होगा, जो 'हाउसफुल 5' को सिनेमाघरों में जानकार नहीं देख पाए। अब वो इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी को घर बैठकर फैमिली के साथ देखने का लुत्फ उठा पाएंगे।

बताते चलें 'हाउसफुल 5' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डेट अभी तक मेकर्स की ओर से फाइनल नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'हाउसफुल 5' को बनाने में निर्माताओं ने 225 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं दूसरी ओर पिंकविला की मानें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 236.15 करोड़ रुपये रहा है। इस मूवी में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सौंदर्या शर्मा, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, रंजीत और नाना पाटेकर सहित कई बड़े-बड़े एक्टर्स देखने को मिले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited