वेब सीरीज

Kaalidhar Laapata X Review: हंसाते-रुलाते जिंदगी का पाठ पढ़ाती है अभिषेक बच्चन की फिल्म, मूवी देख फैंस ने कहा-'दिल जीत लिया...'

Kaalidhar Laapata X Review: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमाल की रही है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म तमिल हिट फिल्म ‘के.डी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक फिल्म है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद फैंस क्या रिव्यू दे रहे हैं।
Kaalidhar Laapata

Kaalidhar Laapata

Kaalidhar Laapata X Review: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' हाल ही OTT पर रिलीज हुई है। फैंस इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। 'कालीधर लापता' 04 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म Z5 पर आई है। इस फिल्म को देखने के बाद लोग अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रहे है। आइए देखते है कि फैंस को ये फिल्म कैसी लग रही है।

अभिषेक बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग से काफी ज्यादा तारीफ बटोर रहे हैं। हमेशा जूनियर बच्चन को उनकी एक्टिंग और पिता के कारण काम मिलने को लेकर ट्रोल किया जाता है, लेकिन एक्टर की इस फिल्म को देखने के बाद फैंस चौंक गए है और जमकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं। बता दें फिल्म 'कालीधर लापता' तमिल हिट फिल्म ‘के.डी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक फिल्म है।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी कालीधर (अभिषेक बच्चन) के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे हेलोसिनेशन की बीमारी है। उसका छोटा भाई उसे बोझ मानकर कुंभ मेले में छोड़ आता है, लेकिन वो बस में बैठ जाता है और जैसे तैसे एक गांव पहुंच जाता है। उस गांव में कालीधर की मुलाकात 8 साल के अनाथ बल्लू (दैविक बाघेला) से होती है। दोनों की बीच पक्की दोस्ती हो जाती है। वही बिल्लू सरकारी अफसर सुबोध (मुहम्मद जीशान अयूब) की मदद से उसके भाई को खोजने का प्लान बनता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited